Police arrested three for smuggling three with 23 crore morphine.

प्रतीकात्मक तस्वीर।
– फोटो : Social Media

विस्तार


बाराबंकी जिले के लोनीकटरा थाना क्षेत्र में लखनऊ सुल्तानपुर हाईवे पर पुलिस ने दो कारों से मार्फीन की भारी खेप बरामद की। करीब साढ़े 23 किलो मार्फीन के साथ तीन तस्करों को पुलिस ने दबोचा है जबकि दो मौके से फरार हो गए।

पुलिस के अनुसार, सोमवार देर शाम सूचना मिली कि कुछ तस्कर लखनऊ सुल्तानपुर हाईवे से लखनऊ की ओर मार्फीन ले जा रहे हैं।  हरकत में आई पुलिस ने मंगलपुर रेलवे क्रॉसिंग के पास घेराबंदी कर ली। जैसे ही दो कारें आईं पुलिस ने रुकवा लिया। कार के अंदर बैठे लोग बाहर निकाल कर भागने लगे मगर पुलिस ने तीन को दबोच लिया जबकि दो भागने में सफल रहे।

ये भी पढ़ें – राम मंदिर के गर्भगृह का कार्य अंतिम दौर में, ट्रस्ट ने जारी की निर्माण की नई तस्वीरें

ये भी पढ़ें – अयोध्या: राम वनगमन पथ के 290 स्थानों पर लगेंगे श्रीराम स्तंभ, क्यूआर कोड स्कैन करते ही दिख जाएगी पूरी गाथा

लोनीकटरा के थानाध्यक्ष अंकित त्रिपाठी ने बताया कि कारों से 23 किलो 490 ग्राम मार्फीन बरामद हुई है। पुलिस ने लोनीकटरा थाना क्षेत्र के ही पूरे लदई गांव के मूल निवासी और वर्तमान में लखनऊ के गोल्फ सिटी थाना क्षेत्र में रहने वाले सनी वर्मा, दाहिला गांव के महेंद्र सिंह और जैदपुर थाना क्षेत्र के पनिहल गांव निवासी अशोक कुमार को गिरफ्तार किया है।

इन्हीं लोगों ने पुलिस को बताया कि फरार हुए लोगों में जैदपुर के टिकरा उसमा गांव निवासी शाहबाज और ओसामा शामिल हैं। बरामद मार्फीन की कीमत 23 करोड़ रुपए आंकी गई है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *