
{“_id”:”69465056598c1693610684c9″,”slug”:”video-video-brabkamafa-gava-ka-makhaya-saka-para-bhara-kaca-calna-mashakal-2025-12-20″,”type”:”video”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Video : बाराबंकी…माफी गांव की मुख्य सड़क पर भरा कीचड़, चलना मुश्किल”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}

सिरौलीगौसपुर तहसील ब्लॉक के मरौचा ग्राम पंचायत के माफी गांव की मुख्य सड़क पर कीचड़ भरा हुआ है। जिस पर ग्रामीणों का चलना दूभर है। गांव को आने जाने के लिए यही का मार्ग है।जिसपर कीचड़ होने से ग्रामीण के साथ छात्र छात्राओं को इसी में होकर आना जाना पड़ता है।जबकि आये दिन लोग इसी में गिरकर चोटिल भी हो रहे है।इसके बाद भी ध्यान नही दिया जा रहा है।
ग्रामीण बाबूलाल यादव उदयराज संजय सिंह आदि ने बताया की सड़क के बगल में नाली का निर्माण किया गया है। पर वह सही नहीं बनी है, जिससे चोक होती रहती है। उसका पानी सड़क पर रहता है और कीचड़ रहता है। जबकि लोगों के घर भी बने हुए है, जिससे संक्रमण बीमारी का खतरा बना हुआ है।