उत्तर प्रदेश बार काउंसिल चुनाव के पहले चरण का मतदान शुक्रवार सुबह 10 बजे से शुरू हो गया। दीवानी और फतेहाबाद में कुल 18 केंद्र बनाए गए हैं। शाम 5 बजे तक मतदान होगा। पूरे प्रदेश से कुल 333 प्रत्याशी चुनाव मैदान में किस्मत आजमाने उतरे हैं। इनमें आगरा जनपद से 11 हैं।

एसएसएफ के जवानों ने चेकिंग के बाद ही मतदाताओं को प्रवेश दिया। दीवानी के तीन कमरों में पांच-पांच बूथ बनाए गए हैं। दीवानी में होने वाले मतदान के लिए एडीजे-26 अमरजीत और फतेहाबाद में सिविल जज किशन चंद पांडेय को चुनाव अधिकारी नियुक्त किया गया है। दीवानी में कलेक्ट्रेट, कमिश्नरी, टैक्सेशन, तहसील सदर, किरावली और एत्मादपुर के वोटर मतदान कर सकेंगे। आगरा में कुल 4686 मतदाता हैं। मतदान करने आने वाले अधिवक्ताओं के लिए पार्किंग की व्यवस्था की गई है।

ये की गई है व्यवस्था

– मतदान स्थल पर सभी प्रकार के इलेक्ट्राॅनिक गैजेट्स प्रतिबंधित रहेंगे।

– मतदान स्थल पर केवल वही अधिवक्ता प्रवेश कर सकेंगे, जिनके नाम मतदाता सूची में हैं।

– मतदान करने आए अधिवक्ता अपने साथ अपना सीओपी कार्ड, पंजीकरण प्रमाण पत्र, उत्तर प्रदेश बार काउंसिल का पहचान पत्र या पंजीकरण प्रमाण पत्र साथ लाना आवश्यक है।

– दीवानी परिसर में न्यायिक अधिकारी के वाहनों के अलावा अन्य समस्त वाहनों का प्रवेश गेट नंबर-1 से नहीं होगा।

– अधिवक्ता और स्टाफ के वाहन गेट नंबर-1ए स्थित पार्किंग स्थल में खड़े किए जाएंगे।

– गेट नंबर-1 की मुख्य पार्किंग में जगह न होने पर गेट नंबर-5 पर वाहन खड़े किए जाएंगे।

– गेट नंबर-5 तक जाने-पहुंचने के लिए भदावर हाउस के बराबर वाली सड़क एवं नथानी हॉस्पिटल के बराबर वाली सड़क का उपयोग कर सकेंगे।

– बाहर से आने वाले सभी बड़े वाहन दीवानी चौराहे से नेहरू नगर जाने वाले रास्ते पर अधिवक्ताओं को उतारने के बाद पालीवाल पार्क में खड़े किए जाएंगे।

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *