two passengers were trying to board moving train foot slipped railway staff saved them life

ज्ञानपुर रोड रेलवे स्टेशन की घटना
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

यूपी के ज्ञानपुर रोड रेलवे स्टेशन पर शनिवार सुबह एक बड़ा हादसा बच गया। रेलवे कर्मियों की सूझबूझ से दो यात्रियों की जान बाल-बाल बची है। घटना में जाको राखे साइयां मार सके ना कोय….कहावत सही साबित हुई। दोनों यात्रियों का आधा शरीर चलती ट्रेन और प्लेटफॉर्म के बीच आ गया था। लेकिन उन्हें एक खरोंच तक नहीं आई। 

भदोही जिले के गोपीगंज स्थित ज्ञानपुर रोड रेलवे स्टेशन पर शनिवार सुबह दरभंगा से पुणे की तरफ जा रही ज्ञान गंगा एक्सप्रेस अपने नियत समय से दो घंटे विलंब से पहुंची। इस दौरान दो यात्री पानी पीने के लिए प्लेटफॉर्म पर उतरे। पानी पीकर वे ट्रेन पर चढ़ने वाले ही थे कि ट्रेन चल दी।

ऐसे बची यात्रियों की जान

दोनों ने दौड़कर चलती ट्रेन में चढ़ने की कोशिश की। इस दौरान पैर फिसल जाने के कारण दोनों का आधा शरीर ट्रेन व प्लेटफॉर्म के बीच बीच झूलने लगा। नजारा देख प्लेटफॉर्म पर कोहराम मच गया। सभी बचाओ-बचाओ चिल्लाने लगे। आरपीएफ के जवान अजय कुमार सिंह व जीआरपी के अमित कुमार यादव भागकर स्टेशन मास्टर राम सजीवन को सूचना दी।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अभी अभी की खबरें