कानपुर में बिठूर थाना क्षेत्र के टिकरा गांव में बुधवार रात करीब 12 बजे शराब के नशे में पति-पत्नी में विवाद हो गया। पत्नी वीरांगना ने पति रविशंकर सविता उर्फ पप्पू (45) को कुल्हाड़ी से 26 वार कर मार डाला। पुलिस ने पत्नी को हिरासत में ले लिया है। छोटे भाइयों संतोष और जीतू ने बताया कि रविशंकर टाइल्स, पत्थर लगाने का काम करता था। साल 2019 में उसकी बांदा के तिंदवारी निवासी वीरांगना से शादी हुई थी। उनके चार साल का बेटा जैन (4) है।

मां बिटौला व पिता हरीशंकर संग रहते हैं। वह करीब एक किलोमीटर दूर पांच साल से पत्नी और बच्चे के साथ अलग रहता था। पप्पू और वीरांगना दोनों शराब पीते थे। इस कारण आए दिन दोनों में विवाद होता था। आरोप है कि वीरांगना रात आठ बजे पनकी निवासी अपनी बहनों के घर से शराब पीकर आई और पप्पू भी काम से घर लौटा। देर रात दोनों में मारपीट होने लगी। पत्नी ने कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ सिर, चेहरे, हाथ, गर्दन में कई वार किए। छीनाझपटी में महिला के सिर पर भी चोट लग गई।




Trending Videos

Kanpur Drunk wifes brutality she attacked her husband with axe 26 time returning home drunk from sisters house

जानकारी देती मृतक की मां
– फोटो : amar ujala


वीरांगना घर में फैला खून साफ कर रही थी

खून से लथपथ रविशंकर फर्श पर गिर गया। इसके बाद वीरांगना ने फोन कर पति के एक्सीडेंट में घायल होने की झूठी सूचना दी। वह लोग मौके पर पहुंचे, तो वीरांगना घर में फैला खून साफ कर रही थी। उन्होंने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने फॉरेंसिक टीम के साथ घटनास्थल पर साक्ष्य जुटाए। पुलिस रविशंकर को हैलट ले जाने लगी तो वीरांगना ने विरोध किया। काफी जद्दोजहद के बाद रविशंकर को हैलट लेकर पहुंचे। वहां इलाज के दाैरान सुबह चार बजे माैत हो गई।


Kanpur Drunk wifes brutality she attacked her husband with axe 26 time returning home drunk from sisters house

सीढ़ियों पर पड़े कपड़े
– फोटो : amar ujala


पोस्टमाॅर्टम हाउस के बाहर से पत्नी को हिरासत में ले लिया

सूत्रों के अनुसार, पोस्टमाॅर्टम में शरीर पर 26 वार मिले हैं। अत्यधिक रक्तस्राव के बाद कोमा में जाने से माैत हुई है। बिठूर थानाप्रभारी प्रेमनारायण विश्वकर्मा ने बताया परिजनों के अनुसार शराब पीने के बाद दोनों में विवाद होता था। पत्नी ने ही पति की हत्या की है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट और जांच के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। गुरुवार सुबह 10 बजे पोस्टमाॅर्टम हाउस के बाहर से पत्नी को हिरासत में ले लिया गया है। एसीपी कल्याणपुर आशुतोष कुमार ने बताया कि छोटे भाई संतोष की तहरीर पर वीरांगना के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज कर ली है।


Kanpur Drunk wifes brutality she attacked her husband with axe 26 time returning home drunk from sisters house

घर का आंगन, यहीं हुआ था विवाद
– फोटो : amar ujala


आंगन में फैला पड़ा खून व जीने पर कपड़े

आंगन में दंपती में मारपीट हुई थी। फॉरेंसिक टीम को वहां खून के साक्ष्य मिले हैं। जीने पर रखे रविशंकर के कपड़े भी रक्त से सने थे। पास में लकड़ी का बैठका भी रखा था। गांव वालों में चर्चा थी कि पत्नी वीरांगना ने लोहे की कुल्हाड़ी से हमला कर कहीं छिपा दी है।


Kanpur Drunk wifes brutality she attacked her husband with axe 26 time returning home drunk from sisters house

इसी मकान में हुई है वारदात
– फोटो : amar ujala


घटनास्थल से मिला टूटा बेलन व खून से सना सिलबट्टा

बिठूर थानाक्षेत्र के टिकरा गांव में रविशंकर सविता उर्फ पप्पू की कुल्हाड़ी से हत्या के बाद घर में फैला जगह-जगह खून देख पुलिसकर्मी भी दंग रह गए। फॉरेंसिक टीम को छानबीन के दौरान खून से सना एक सिलबट्टा और टूटा हुआ बेलन मिली है। मौके से कुल्हाड़ी नहीं मिल सकी है। घटनास्थल पर मौजूद लोगों के अनुसार, वारदात के वक्त चार साल का बेटा जैन घर में था। माता-पिता के विवाद के बाद वह काफी डर गया था। पिता को लहूलुहान देखकर वह कमरे में छिपकर बैठ गया था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसे किसी तरह बहलाया।




Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *