
सांकेतिक तस्वीर।
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
सिद्धार्थनगर जिले में शोहरतगढ़ थाना क्षेत्र के एक गांव में बरात आने के बाद खुशियों का माहौल था, शहनाई बज रही थी, अगुवानी के बाद जयमाल कार्यक्रम के समय बराती खाना खा रहे थे। जयमाल स्टेज पर दूल्हा-दुल्हन दोनों बैठे थे। इसी बीच गांव का एक युवक दूल्हे के मोबाइल पर वीडियो एवं कुछ फोटो भेज कर फोन पर ही दूल्हे से गाली गलौज करने लगा। इसके बाद सारी खुशियां गम में बदल गईं और बिना शादी किए ही बरात लौट गई।
शोहरतढ़ थाना क्षेत्र के गांव के टोले में मिश्रौलिया थाना क्षेत्र के एक गांव से रविवार की रात बरात आई थी। पूरे परिवार सहित रिश्तेदार बेटी की शादी की खुशियों में मशगूल थे। टेंट और जयमाला स्टेज भी लगा हुआ था। शादी का पंडाल बेहतर ढंग से सजाया गया था।
बैंड बाजा, डीजे पर बज रहे फिल्मी व भोजपुरी गीत बज रहे थे। और शहनाई की आवाज भी गूंज रही थी। द्वारपूजा के बाद जयमाला कार्यक्रम के बाद दूल्हा दुल्हन स्टेज पर बैठे हुए थे। घराती व बराती खाना खा रहे थे। दोनों परिवार व रिश्तेदार वर-वधू को स्टेज पर जाकर दोनों को आशीर्वाद दे रहे थे।
इसे भी पढ़ें: देवरिया में 1.28 करोड़ रुपये के सोने के बिस्किट के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, यहां होता खपत