
{“_id”:”69174f1c5fc6241adf05065d”,”slug”:”video-mla-dances-with-party-workers-in-jhansi-to-celebrate-bjp-alliances-victory-in-bihar-assembly-elections-2025-11-14″,”type”:”video”,”status”:”publish”,”title_hn”:”बिहार में बीजेपी गठबंधन की जीत पर झांसी में कार्यकर्ताओं के साथ नाचे विधायक”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}

बिहार विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी गठबंधन की प्रचंड जीत पर शुक्रवार को झांसी में जमकर जश्न मनाया गया। झांसी सदर विधायक रवि शर्मा और सांसद अनुराग शर्मा ने इलाइट चौराहा पहुंचा कर कार्यकर्ताओं के साथ मिठाई बांटकर और आतिशबाजी कर खुशी का इजहार किया। वहीं, कार्यकर्ताओं के साथ विधायक रवि शर्मा ने नाचते नजर आये।