BRD Medical College Hungama 100 rupees not given then old man was pushed out

BRD
– फोटो : अमर उजाला।

विस्तार


बीआरडी मेडिकल कॉलेज के वार्ड नंबर 12 में बेड नंबर 13 पर भर्ती बस्ती जिले की मरीज के बुजुर्ग पति के साथ बृहस्पतिवार को दुर्व्यवहार का मामला सामने आया है। आरोप है कि अल्ट्रासाउंड के लिए नंबर लगाने के लिए कर्मचारी 100 रुपये सुविधा शुल्क मांग रहे थे।

मना करने पर गालीगलौज की गई। उन्हें धक्का देकर बाहर निकाल दिया गया। पीड़ित पुलिस चौकी पहुंचा तो वहां से आए पुलिसकर्मियों ने अपनी निगरानी में अल्ट्रासाउंड कराया। आरोप है कि अब कर्मचारी उसे बेड से भगाने की धमकी दे रहे हैं।

जानकारी के अनुसार, बीआरडी के रेडियोलॉजी विभाग में प्रतिदिन लगभग 50 से 60 मरीजों का अल्ट्रासाउंड किया जाता है। नंबर लगाने के बाद मरीजों को इंतजार करना पड़ता है। वहीं, इमरजेंसी मरीजों का अल्ट्रासाउंड तत्काल किया जाता है। बस्ती जिले के कलवारी थाना क्षेत्र के नवली निवासी लालबाबू की पत्नी कलावती (55) पेट के अल्सर की मरीज हैं। वह रविवार से मेडिकल कॉलेज के वार्ड नंबर 12 के बेड नंबर 13 पर भर्ती हैं।

मरीज के पति लालबाबू ने बताया कि चिकित्सकों ने अल्ट्रासाउंड कराने का परामर्श दिया था। नंबर लगाने के बाद बृहस्पतिवार की सुबह मरीज लेकर अल्ट्रासाउंड सेंटर गया था।

इसे भी पढ़ें: बीटेक के छात्र ने फांसी लगाकर की खुदकुशी, रक्षाबंधन में आया था घर

उन्होंने बताया कि काफी इंतजार के बाद भी नंबर नहीं आया तो एक कर्मचारी से पूछने गया। कर्मचारी ने उन्हें बाहर कर दिया। वहां अल्ट्रासाउंड कराने के लिए जो लोग पर्ची में 100 रुपये लपेटकर दे रहे थे, उनका अल्ट्रासाउंड पहले किया जा रहा था। लालबाबू का कहना है कि जब उन्होंने पर्ची के साथ नोट लेकर पहले अल्ट्रासाउंड कराने की व्यवस्था पर एतराज जताया तो कर्मचारियों ने उनके साथ दुर्व्यवहार किया और धक्का मारकर वहां से बाहर कर दिया।

इसके बाद वह मेडिकल कॉलेज पुलिस चौकी पहुंचे और पुलिसकर्मियों को अपनी पीड़ा सुनाई। वहां से पुलिस कर्मी साथ लेकर अल्ट्रासाउंड कराने वाले कमरे में पहुंचे तो पुलिसकर्मियों के सामने भी कर्मचारियों ने अपशब्द कहे। पुलिसकर्मियों ने समझा-बुझाकर बीमार महिला का अल्ट्रासाउंड कराया। पीड़ित बुजुर्ग का कहना है कि कर्मचारी अब धमकी दे रहे हैं कि डॉक्टरों से कहकर वार्ड से बाहर निकलवा देंगे।

इसे भी पढ़ें: राहुल अपहरण कांड: हिल गई थी सत्ता, छिन गया मंत्री पद पर कोर्ट में पेश नहीं हुआ अमरमणि



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *