ED also called MBBS students for questioning in Case of changing copies of BAMS

ईडी टीम की गाड़ियां
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


आगरा में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम ने बृहस्पतिवार को भी डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय में डटी रही। टीम ने खंदारी परिसर स्थित इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी (आईईटी) में विद्यार्थियों से पूछताछ की। खास बात यह कि ईडी बीएएमएस की कॉपियां बदले जाने के मामले की जांच कर रही है पर एमबीबीएस के विद्यार्थियों को भी बुलाकर पूछताछ कर रही है। एमबीबीएस की परीक्षा में भी गड़बड़झाले की जानकारी उसके पास है।

ईडी के टीम में कुल छह सदस्य शामिल हैं। इसमें एक महिला भी सदस्य भी है। जिन विद्यार्थियों को पूछताछ के लिए बुलाया गया है, उसमें कुछ छात्राएं भी हैं। बृहस्पतिवार को भी सुबह 10:30 बजे से ही पूछताछ शुरू कर दी गई। विद्यार्थियों के बयान भी दर्ज किए जा रहे हैं। सूत्रों के अनुसार एक ही विद्यार्थी की अलग-अलग कॉपियों में हैंड राइटिंग अलग है। एक-एक विद्यार्थी से ईडी दो से तीन घंटे पूछताछ कर रही है। अधिकतर विद्यार्थी अपने अभिभावकों के साथ विश्वविद्यालय पहुंच रहे हैं। बृहस्पतिवार को कई अभिभावक आईईटी के बाहर बैठकर इंतजार करते दिखे। अभिभावकों के चेहरे पर भी परेशानी साफ दिख रही थी।

ये भी पढ़ें – दामाद ने बाथरूम में दी जान: ससुराल वालों ने रखी थी ऐसी शर्त, मजबूरी में उठाया खौफनाक कदम

देर शाम तक तक पूछताछ

ईडी की ओर से शाम 06:30 बजे तक पूछताछ किए जाने का समय दिया गया था। बुधवार को रात 09:00 बजे के बाद तक टीम डटी रही। बृहस्पतिवार को भी देर शाम तक पूछताछ की गई। पहले दिन की अपेक्षा दूसरे दिन अधिक विद्यार्थी पहुंचे। बीएएमएस के साथ एमबीबीएस के भी विद्यार्थी। 25 अगस्त को भी टीम विश्वविद्यालय में रहेगी और पूछताछ करेगी।

शिक्षकों में भी रही चर्चा

ईडी पूछताछ तो विद्यार्थियों से कर रही है पर चर्चा शिक्षकों में बहुत है। किसी शिक्षक को पूछताछ के लिए बुलाया गया या नहीं, इस बारे में शिक्षक एक-दूसरे से पूछ रहे हैं।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *