– अब तक सिर्फ 11 फीसदी अभ्यर्थियों ने लिया हिस्सा
– स्ववित्त पोषित कॉलेजों की ज्यादातर सीटें रह सकती हैं खाली
अमर उजाला ब्यूरो
झांसी। बुंदेलखंड विश्वविद्यालय द्वारा कराई जा रही बीएड की काउंसलिंग का तीसरा चरण भी पूरा हो गया है। तीनों चरणों के आंकड़ों को देखें तो अब तक महज 11 फीसदी अभ्यर्थियों ने बीएड काउंसलिंग में हिस्सा लिया। ऐसे में कई स्ववित्त पोषित कॉलेजों की ज्यादातर सीटें खाली रहने के आसार हैं।
15 से 21 सितंबर तक चली पहले चरण की काउंसलिंग में एक से 75000 रैंक तक के 13018 अभ्यर्थी शामिल हुए थे। जबकि, 59,789 ने काउंसलिंग छोड़ दी थी। दूसरे चरण की काउंसलिंग 23 सितंबर से एक अक्तूबर तक चली। इसमें 75001 से दो लाख रैंक तक के 15916 अभ्यर्थी शामिल हुए। जबकि, करीब 1.09 लाख अभ्यर्थियों ने काउंसलिंग छोड़ दी। तीन अक्तूबर से सोमवार तक चली काउंसलिंग में 2,00,001 से 4.22 लाख रैंक तक के अभ्यर्थियों को हिस्सा लेना था। करीब 15800 अभ्यर्थियों ने ही पंजीकरण कराया। जबकि, लगभग 2.06 लाख अभ्यर्थियों ने काउंसलिंग छोड़ दी। तीन चरणों की काउंसलिंग के आंकड़ों से स्पष्ट है कि इस बार छात्रों का बीएड से मोहभंग हो गया है। महज 11 फीसदी छात्रों ने ही बीएड काउंसलिंग कराई है।
अब 22 अक्तूबर से पूल काउंसलिंग
तीन चरणों की काउंसलिंग पूरी होने के बाद अब 22 अक्तूबर से पूल काउंसलिंग शुरू होगी। इसमें एक से अंतिम रैंक तक के जिन अभ्यर्थियों ने काउंसलिंग में हिस्सा नहीं लिया है या फिर पसंदीदा कॉलेज न मिलने पर प्रवेश नहीं लिया है या कॉलेज आवंटन नहीं हुआ है, वो सभी शामिल हो सकेंगे।
तीसरे चरण में शामिल अभ्यर्थियों के पास मंगलवार तक कॉलेज की च्वाइस भरने का मौका है। बुधवार को इन्हें कॉलेज आवंटन किया जाएगा। – विनय कुमार सिंह, कुलसचिव, बीयू।