– परीक्षा के दौरान प्रवेशपत्र की दो प्रति और दो फोटो ले जाना आवश्यक
– प्रश्नपत्रों की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, चप्पे-चप्पे पर रहेगी नजर
संवाद न्यूज एजेंसी
झांसी। उप्र बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा में परीक्षार्थियों को प्रवेश पत्र की दो प्रतियां लेकर आना होगा। इसके अलावा दो फोटो व पहचान पत्र लाना अनिवार्य है। परीक्षार्थियों की दोनों ही पालियों में बायोमीट्रिक उपस्थिति और फेस स्कैनिंग करवाई जाएगी। परीक्षा की तैयारियों को बुंदेलखंड विवि ने रूपरेखा तय कर ली है। विवि से सभी जिलों में पर्यवेक्षक भेजे गए हैं।
15 जून को प्रदेशभर के 1108 परीक्षा केंद्रों पर बीएड की प्रवेश परीक्षा आयोजित की जा रही है। जिसमें 4,72,882 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। बिना प्रवेशपत्र परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्रों में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। परीक्षा के समय प्रवेशपत्र की दो प्रतियां लेकर जाना है। परीक्षार्थियों को एक प्रवेशपत्र पर अपनी फोटो (जो आवेदन फार्म में लगाई गई हो) लगाकर जमा करना होगा। इसके अलावा एक अन्य प्रति अपने पास सुरक्षित रखनी होगी, जो कि काउंसलिंग के समय आवश्यक होगी। परीक्षार्थियों की दोनों ही पालियों में बायोमीट्रिक उपस्थिति और फेस स्कैनिंग करवाई जाएगी।
सोमवार को बुंदेलखंड विश्वविद्यालय से सभी जिलों के लिए पर्यवेक्षकों को कुलपति ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। प्रवेश परीक्षा के लिए 16 नोडल विवि बनाए गए हैं। मंगलवार को नोडल अधिकारी, जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन, केंद्र व्यवस्थापक, स्टेटिक मजिस्ट्रेट, जिला समन्वयक, डीआईओएस, बीयू की टीम परीक्षा की तैयारियों को अंतिम स्वरूप देगी।
देर शाम को टीमें हर परीक्षा केंद्र का निरीक्षण करेंगी। वहीं प्रश्नपत्रों को कोषागार में सुरक्षित रखवाया गया है। जो कि परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा के कुछ समय पहले ही पहुंचाए जाएंगे कुलसचिव विनय कुमार सिंह ने बताया कि परीक्षा को लेकर बीयू की ओर से तैयारियां पूरी हैं। प्रश्नपत्रों की सुरक्षा में पूरी गोपनीयता बरती जा रही है।