
{“_id”:”68f880f0705314b1c4035c9c”,”slug”:”video-video-bkata-ma-cara-na-btha-ghara-ka-bnaya-nashana-nakatha-gahana-para-2025-10-22″,”type”:”video”,”status”:”publish”,”title_hn”:”VIDEO: बीकेटी में चोरों ने बंद घर को बनाया निशाना, नकदी गहने पार”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
बरगदी मगठ की रहने वाली आशिया के घर अज्ञात चोरों ने घर के चार ताले तोड़कर 50 हजार नकदी, बच्चों की गुल्लक और आधा तोला सोने के जेवर, एलसीडी टीवी, सिलेंडर चोरी कर लिया।
नगर पंचायत बीकेटी के वार्ड 12 बरगदी मगठ निवासी आशिया ने बताया कि वह परिवार के साथ मंगलवार को घर बंद करके जानकीपुरम रिश्तेदारी में गई थी। पीछे से चोरों ने रात दो बजे से 4 बजे के बीच उनके मकान के चार ताले तोड़कर कमरे से एलसीडी टीवी, रसोई से गैस सिलेंडर, बेडरुम से तीन अलमारियों के लॉकर तोड़कर 50 हजार नकदी, आधा तोला सोने की गहने, अलमारियों से कीमती कपड़े आदि चोरी कर ले गए।
बुधवार सुबह छह बजे पड़ोसी ने मेन गेट का ताला टूटा होने की सूचना उनको फोन पर दिया। जब वह घर पहुंचे तब 112 पर पुलिस को फोन किया। पुलिस आई और वीडियो बनाकर लौट गई। बीकेटी पुलिस को लिखित शिकायत दी गई है। प्रभारी निरीक्षक बीकेटी संजय कुमार सिंह ने बताया है कि पुलिस घटना की जांच कर मुकदमा दर्ज करेगी।