two youths pulled a woman saree on the road In Agra

सांकेतिक फोटो
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


आगरा के एत्माद्दौला थाना क्षेत्र में बहन के घर आई एक महिला से मोहल्ले के दो युवकों ने मजाक किया। विरोध करने पर बीच सड़क उसकी साड़ी खींच दी। महिला थाने गई तो कोरे कागज पर हस्ताक्षर लेकर उसे टरका दिया गया। महिला का आरोप है कि पुलिस ने कहा कि केवल छेड़खानी हुई है..बलात्कार तो नहीं हुआ। रिपोर्ट बदल देने का आरोप लगाते हुए महिला ने अब पुलिस कमिश्नर कार्यालय में न्याय की गुहार लगाई है।

रक्षाबंधन पर आई थी बहन के घर

महिला अपनी बहन के घर रक्षाबंधन का त्योहार मनाने आई थी। 4 सितंबर को रात 9 बजे वह बाजार से घर का सामान लेकर लौट रही थी। आरोप है कि रास्ते में दो युवकों ने रोक लिया। कहने लगे कि तू हमारी ‘साली’ है। इतना ही नहीं आरोपी युवक भद्दा मजाक करने लगे।  महिला ने ऐसे किसी रिश्ते का विरोध किया और वे आगे बढ़ते हुए घर की तरफ जाने लगी।

ये भी पढ़ें –  Agra: …जब ताजमहल के पूर्वी गेट पर अचानक सड़क पर दौड़ने लगा करंट, पर्यटकों में मची भगदड़; दहशत का माहौल

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *