
शाहनवाज हुसैन, भाजपा नेता।
– फोटो : अमर उजाला।
विस्तार
भाजपा नेता शाहनाज हुसैन ने कहा कि विपक्ष के नेताओं की पटना में होने वाली सभा मात्र एक इवेंट हैं। एक दूसरे के खिलाफ चुनाव लड़ने वाले लोग यहां पर एक मंच पर दिखेंगे जो किसी आश्चर्य से कम नहीं है। बाद में यह अपने क्षेत्रों में जाकर फिर एक दूसरे के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे और एक दूसरे का विरोध करेंगे। भाजपा नेता शाहनवाज हुसैन बृहस्पतिवार को सर्किट हाउस में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि पटना में विपक्ष की एकजुटता से इनको कुछ हासिल होने वाला नहीं है। कुछ विपक्षी दल अपना गठबंधन करके मोदी का विरोध कर रहे हैं। यह कितना भी पटना में इकट्ठे हो जाएं इससे कुछ हासिल होने वाला नहीं है। इनके हाथ खाली ही रहेंगे। इसमें जितने भी नेता शामिल हैं, सब अपने आपको प्रधानमंत्री का उम्मीदवार मानते हैं। सबके मन में मुंगेरीलाल के हसीन सपने हैं।
नीतीश कुमार सबको घूम-घूमकर पटना आने का निमंत्रण दे चुके हैं। इसलिए सभी नेता औपचारिकता पूरी करने के लिए यहां पहुंच रहे हैं। यह लोग उसी तरह से आ रहे हैं जैसे लोग शादी ब्याह में जाते हैं और एक साथ दिखते हैं लेकिन इसके बाद फिर एक दूसरे का विरोध वहां से निकलने के बाद शुरू कर देते हैं।
