– पर्यवेक्षक हुए रवाना, तीन पालियों में होगी परीक्षा
संवाद न्यूज एजेंसी
झांसी। बुंदेलखंड विश्वविद्यालय की प्रवेश परीक्षा आज छह जिलों में होगी। परीक्षा में 7500 परीक्षार्थी सम्मिलित होंगे। इसके लिए पर्यवेक्षकों को रवाना कर दिया गया है।
बीयू में संचालित 31 स्नातक और परास्नातक पाठ्यक्रमों के लिए होने वाली प्रवेश परीक्षा लखनऊ, कानपुर, प्रयागराज, ग्वालियर, छतरपुर और झांसी में तीन पालियों में होगी। जहां प्रयागराज में 500, ग्वालियर में 400, छतरपुर में 500, लखनऊ में 300, कानपुर में 600 और झांसी में 5200 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे। परीक्षा 100 अंकों की होगी। जिसमें बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे। इनको हल करने के लिए परीक्षार्थियों को दो घंटे का समय दिया जाएगा। परीक्षा तीन पालियाें में सुबह 9 से 11 बजे, दोपहर 1 से 3 बजे तक और शाम में 4 से 6 बजे तक होगी। सीसीटीवी कैमरे से परीक्षार्थियों की निगरानी की जाएगी।
परीक्षा समन्वयक एसपी सिंह ने कहा कि परीक्षार्थी अपना प्रवेश पत्र लेकर समय से परीक्षा केंद्रों पर पहुंचें। 18 जुलाई को परिणाम जारी कर दिया जाएगा। 22 जुलाई से प्रवेश के लिए काउंसलिंग प्रक्रिया भी शुरू कर दी जाएगी।
