– विवि में साढ़े तीन हजार सीटों पर ही अब तक हो सके प्रवेश
अमर उजाला ब्यूरो
झांसी। बुंदेलखंड विश्वविद्यालय की वेबसाइट एक सप्ताह से ठप होने से प्रवेश प्रक्रिया फंस गई है। ऐसे में बीयू प्रशासन अब एक सप्ताह तक के लिए प्रवेश के लिए आवेदन की तिथि बढ़ा सकता है। अभी कैंपस के सौ कोर्सों में दो हजार सीटें खाली पड़ी हुई हैं।
बीयू कैंपस में कुछ कोर्स में सीधे और कुछ में परीक्षा के जरिये प्रवेश होते हैं। प्रवेश परीक्षा के बाद भी कई सीटें रिक्त रह जाने से विश्वविद्यालय प्रशासन ने इन कोर्सों में भी सीधे प्रवेश की अनुमति दे दी है। वहीं, सीधे प्रवेश वाले कोर्सों में भी सीटें खाली पड़ी हैं।
आंकड़ों को देखें तो कैंपस में करीब साढ़े पांच हजार सीटों में से साढ़े तीन हजार सीटें ही भर पाई हैं। इन सीटों को भरने के लिए बीयू प्रशासन ने तारीख बढ़ाई मगर सात अगस्त से वेबसाइट ठप पड़ी हुई है। ऐसे में छात्र-छात्राओं आवेदन नहीं कर पा रहे हैं। बीयू के प्रवेश सेल समन्वयक प्रो. एसपी सिंह का कहना है कि छात्रहित को मद्देनजर अधिकारियों से वार्ता करके आवेदन की तिथि बढ़वाई जाएगी।