– प्रवेश पहले आओ, पहले पाओ नीति के तहत होंगे
संवाद न्यूज एजेंसी
झांसी। बीयू प्रशासन ने प्रवेश की तारीख एक बार फिर बढ़ा दी है। प्रवेश की तारीख बढ़ाकर 16 अगस्त कर दी गई है।
बुंदेलखंड विश्वविद्यालय और संबद्ध महाविद्यालयों में नए सत्र के प्रवेश लिए जा रहे हैं। महाविद्यालयों में संचालित एमएससी (केमिस्ट्री, बॉटनी, जूलॉजी, फिजिक्स, मैथ, फूड टेक्नोलॉजी, एग्री कल्चर साइंस), एलएलएम, बीएससी ऑनर्स, बीएलएड, एमबीए, फॉरेंसिक साइंस, डीफार्मा, एमफार्मा, बीबीए, बीपीटी और अन्य पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए मेरिट लिस्ट बीयू द्वारा जारी कर दी गई है।
इन पाठ्यक्रमों में मेरिट लिस्ट के अनुसार 16 अगस्त तक प्रवेश लिया जा सकता है। बीयू की वेबसाइट पर जाकर विद्यार्थी ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए आवेदन शुक्ल जमा करना होगा। वहीं बुंदेलखंड विश्वविद्यालय में सीधे प्रवेश वाले पाठ्यक्रमों में प्रवेश की तारीख भी बढ़ाकर 16 अगस्त कर दी गई है। इनमें प्रवेश पहले आओ, पहले पाओ नीति के तहत होंगे।
कुलसचिव विनय कुमार सिंह के अनुसार प्रवेश के लिए विद्यार्थी जल्द से जल्द आवेदन कर लें।