बुढ़ाना।मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) थाना बुढ़ाना पुलिस द्वारा गौकशी के अभियोग का सफल अनावरण करते हुए दौराने पुलिस मुठभेड़ ०३ गौकश अभियुक्तगण घायल सहित ०५ अभियुक्तगण गिरफ्तार। गिरफ्तार अभियुक्तगण के कब्जे से ०१ रास गौवंश, गौकशी के उपकरण, ०१ एसयूवी गाड़ी तथा अवैध शस्त्र बरामद।
जनपदमें गौकश अभियुक्तगणों के विरूद्ध वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह के निर्देशन में चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत , पुलिस अधीक्षक ग्रामीण आदित्य बंसल के निकट पर्यवेक्षण में, क्षेत्राधिकारी बुढ़ाना गजेन्द्रपाल सिंह तथा प्रभारी निरीक्षक आनन्द देव मिश्रा थाना बुढ़ाना के कुशल नेतृत्व में दिनांक ११/१२ का रात्रि में थाना बुढ़ाना पुलिस द्वारा गौकशी के अभियोग का सफल अनावरण करते हुए दौराने पुलिस मुठभेड़ ग्राम विज्ञाना नहर पटरी के पास से ०३ गौकश अभियुक्तगण घायल सहित ०५ गौकश अभियुक्तगण को गिरफ्तार किया गया।
घायलध्गिरफ्तार अभियुक्तगण के कब्जे से ०१ रास गौवंश, गौकशी के उपकरण, ०१ एसयूवी गाड़ी तथा अवैध शस्त्र बरामद किया गया। अभियुक्तगण की गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना बुढ़ाना पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
उल्लेखनीय हैकि ०८ जुलाई को थानाक्षेत्र बुढ़ाना के अन्तर्गत अज्ञात के द्वारा गौकशी की घटना कारित की गयी थी तथा गौवंश के अवशेषों को ग्राम चन्धेड़ी-बसी मार्ग पर फैंक कर भाग गये थे। उक्त घटना के सम्बन्ध में थाना बुढ़ाना पर अज्ञात के विरुद्ध मु०अ०सं० २७६/२४ धारा ३/५/८ सीएस एक्ट पंजीकृत किया गया था तथा घटना के शीघ्र व सफल अनावरण हेतु उच्चाधिकारीगण के निर्देशन पर थाना बुढ़ाना पुलिस टीम का गठन किया गया था।
गठित पुलिस टीम को मुखबिर खास के जरिये सूचना मिली की दिनांक ०८ जुलाई को गौकशी की घटना करने वाले अभियुक्तगण आज फिर विज्ञाना नहर पटरी के पास गौकशी की घटना करने की फिराक में हैं। उक्त सूचना पर पुलिस टीम बिना देरी किये मुखबिर द्वारा बताये स्थान पर पहुंची और अभियुक्तगण की घेराबन्दी की तो अभियुक्तगण द्वारा पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से अंधाधुंध फायरिंग की तथा एसयूवी गाड़ी से विज्ञाना-जौला नहर पटरी पर भाग निकले ।
गौकश बदमाशों द्वारा की गयी फायरिंग में है०का० २८५ नीरज त्यागी घायल हो गये। पुलिस टीम द्वारा गौकश बदमाशों का पीछा किया गया। बदमाशों द्वारा चलती गाड़ी से भी पुलिस टीम पर फायरिंग की जाती रही। बदमाशो द्वारा गाडी को विज्ञाना-जौला नहर पटरी से कच्चे रास्ते पर मोड दिया गया जहां तीव्र गति व मोड होने के गाडी खाई में उतर गयी । गाडी में सवार बदमाश गाडी से उतरकर पुलिस टीम पर फायरिंग करते हुए खेतों की तरफ भागने लगे।
पुलिस टीम द्वारा बदमाशों की फायरिंग से अपने आप को बचाते हुए बदमाशों की फायरिंग रेंज में घुसकर आत्मरक्षार्थ जवाबी फायरिंग की गयी जिसमें ०३ गौकश बदमाश घायल हो गये तथा ०२ बदमाशों को मौके से आवश्यक बल प्रयोग कर गिरफ्तार कर लिय गया। बदमाशों के ०३ अन्य साथी रात्रि व खेतों का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे । थाना बुढ़ाना पुलिस द्वारा फरार बदमाशों को पकडने हेतु कांबिग की जा रही है।
थाना बुढाना पुलिस द्वारा घायलध्गिरफ्तार अभियुक्तगण के कब्जे से ०१ रास गौवंश, गौकशी के उपकरण, ०१ एसयूवी गाड़ी तथा अवैध शस्त्र बरामद किये गये। थाना बुढ़ाना पुलिस द्वारा घायल अभियुक्तगण तथा है०का० नीरज त्यागी को उपचार हेतु अस्पताल भिजवाया गया है। अभियुक्तगण की गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध मे थाना बुढ़ाना पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
घायल/ गिरफ्तार अभियुक्तगण एजाज पुत्र अब्दुल करीम नि० ऊंचा सद्दीक नगर भूमिया का पुल, लिसाडी गेट मेरठ । (घायल), भूरा पुत्र नूरइलाही नि० श्यामनगर लिसाडीगेट, मेरठ, गुलजार पुत्र सीनू नि० नगला रियावली थाना रतनपुरी, मुजफ्फरनगर (घायल), शौकत पुत्र जाबिर नि० नगला रियावली थाना रतनपुरी, मुजफ्फरनगर (घायल), सोनी पुत्र जाबिर नि० नगला रियावली थाना रतनपुरी, मुजफ्फरनगर ।
वांछित/फरार अभियुक्तगण अब्दुल रहमान पुत्र सीनू नि० नगला रियावली थाना रतनपुरी, समरेज पुत्र शरीफ नि० नगला रियावली थाना रतनपुरी, वजीर पुत्र अज्ञात पता अज्ञात। जिसके कब्जे से ०१ रास गौवंश, ०५ तमंचा मय ०८ जिन्दा तथा ०५ खोखा कारतूस ३१५ बोर, गौकशी के उपकरण, ०१ महेन्द्रा एक्सयूवी ५०० कार बरामद किया। प्रारम्भिक पूछताछ में घायलध्गिरफ्तार अभियुक्तगण द्वारा बताया गया कि उनका गौकशी करने का एक संगठित गिरोह है
उनके द्वारा छुट्टा गौवंशीय पशुओं की गौकशी कर गौमांश को गाडी में भरकर विभिन्न स्थानों पर बेचकर अवैध आर्थिक लाभ अर्जित किया जाता है। गिरफ्तारकर्ता पुलिस टीम में उ०नि० संदीप कुमार, ललित कसाना, सन्दीप चौधरी, अरूण बंसल, राजदीप सिंह, है. कां. नीरज त्यागी, संजय कुमार, सुनील कुमार, राजकुमार, निर्वेश कुमार, कां. नकुल सांगवान, अनुज चौधरी, राजीव अत्री, इस्फाक, राजवीर, जितेदं्र, दिलीप कुमार थाना बुढ़ाना शामिल रहे।