80 year old woman murdered in Jhansi

उत्तर प्रदेश पुलिस
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


ककरबई थाना इलाके के एक गांव में 80 साल की एक महिला की हत्या कर दी गई। उसके कपड़े फटे हुए थे और गालों पर काटने के निशान थे। शरीर में अन्य जगह भी चोटें आईं हैं। साथ ही प्राइवेट पार्ट से भी खून निकल रहा था। मृतक के बेटे ने बताया कि बुधवार की रात मां घर में अकेली थी। 

परिवार के लोग गांव में बने दूसरे मकान में थे। देर रात गांव के कुछ लोगों ने मां के घायल पड़े होने की सूचना दी। इस पर आनन-फानन वे मां के पास पहुंचे। इस समय तक मां बोल रही थी। उसने बताया था कि जगदेव यादव (25) घर में घुस आया था। इसके बाद मां की मौत हो गई। 

दोपहर में एसएसपी राजेश एस ने घटनास्थल का जायजा लिया। एसएसपी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। उसकी तलाश की जा रही है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *