Father forgot his daughter in the bus police found him in 20 hours

सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


आगरा के थाना सैंया क्षेत्र में एक ऐसा मामला सामने आया, जिसे जानकर हैरान रह जाएंगे। यहां दवा लेकर आगरा से घर लौट रही किशोरी को उसका पिता बस में सोते हुए छोड़कर सैंया चौराहे पर उतर गया। वहां से वह घर पहुंच गया, लेकिन बेटी उसके साथ नहीं थी। बेटी के अचानक लापता होने से हड़बड़ाए पिता ने तुरंत पुलिस को इसकी सूचना दी। इसके बाद पुलिस तलाश में जुटी और करीब 20 घंटे बाद उसे धौलपुर क्षेत्र में खोज लिया।

ये है मामला 

थाना क्षेत्र का एक व्यक्ति मंगलवार की दोपहर अपनी 15 वर्षीय पुत्री के साथ आगरा से दवा लेकर बस द्वारा वापस अपने गांव आ रहा था। इस दौरान किशोरी का पिता उसे बस में ही सोता हुआ छोड़कर सैंया चौराहे पर उतर गया। वह घर पहुंचा तो किशोरी उसके साथ नहीं थी। इस पर उसने थाना सैंया पुलिस को किशोरी के लापता होने की सूचना दी।

ये भी पढ़ें –  भूल या शरारत: जेठानी की वजह से खुल गया देवरानी का ऐसा राज, पति को नहीं हो रहा यकीन…; शर्म से झुक गईं आंखें

तलाश में जुटी पुलिस

सूचना मिलती ही पुलिस किशोरी की तलाश में जुट गई। रात भर पुलिस ग्रामीणों के साथ किशोरी खोजने में लगी रही। पुलिस ने धौलपुर क्षेत्र में अकेली घूमते हुए किशोरी को बरामद कर लिया। ग्रामीणों ने किशोरी को खोजने में पुलिस की तत्परता की प्रशंसा की है। किशोरी को खोजने वाली पुलिस की टीम में एसएचओ समरेश सिंह के साथ एसएसआई रामचंद्र अरुण और एसआई प्रवेंद्र कुमार भी शामिल थे।

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *