Acts of a cruel son, He killed his mother with a sharp weapon, also attacked his father, accused arrested

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


फतेहपुर जिले में में नशेड़ी बेटे ने रविवार रात सो रहे मां-बाप पर बांका (चारा काटने का हथियार) से हमला किया। इसमें मां की मौके पर मौत हो गई, जबकि पिता को घायल कर आरोपी बेटा मौके से भाग निकला। पुलिस ने हाईवे किनारे से सोमवार सुबह आरोपी को गिरफ्तार किया है।

सदर कोतवाली क्षेत्र के तुराब अली का पुरवा निवासी ननकू मजदूरी करते हैं। ननकू ने बताया कि वह पत्नी जमुना देवी (40) के साथ रात को सो रहे थे। करीब रात 12 बजे इकलौता बेटा महेश घर पहुंचा। चारा काटने वाले बांका से सो रही पत्नी पर हमला किया।

गले में चोट लगने से पत्नी की मौके पर मौत हो गई। उस पर भी बेटे ने हमला किया। उसके सिर में चोट लगी। वह किसी तरह जान बचा सका। शोर सुनकर आसपास के लोग इकट्ठा हुए। बेटा घर से भाग निकला। पिता ने बताया कि बेटा नशेड़ी किस्म का है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *