Ruthless satsangi three vehicles broken and then driver beaten kept pleading no mercy

Satsangis Attack on Police
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


आगरा में रविवार शाम को दयालबाग इंजीनियरिंग काॅलेज के सामने शूटिंग रेंज से सटे टेनरी रोड के गेट नंबर 8 पर सत्संगियों ने पुलिस-प्रशासन पर पथराव किया। इसमें पुलिसकर्मियों, मीडियाकर्मियों के साथ नगर निगम के बुलडोजर, ट्रक और ट्रैक्टर के चालक भी घायल हो गए।

गेट तोड़ने गए बुलडोजर के चालक की आंख पर सत्संगियों का फेंका पत्थर लगा, जिससे खून निकल आया। बुलडोजर क्षतिग्रस्त होने के साथ चालक भागा तो उसकी पिटाई की गई। जैसे-तैसे चालक ने जान बचाई। नगर निगम के अधिकारियों के अनुसार, 60 लाख रुपये के वाहनों को सत्संगियों ने पथराव में क्षतिग्रस्त कर दिया।

ये भी पढ़ें – सत्संगियों का बवाल: भीड़ के आगे पस्त हुए अफसर, पथराव होते ही पीछे हटाने पड़े कदम; आगे बढ़ते ही पड़े पत्थर



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *