railway employee murder case afroz murder case Killer student said with a smile I love Shadiya

afroz murder case
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

गोरखपुर जिले में गोरखनाथ इलाके के दिग्विजयनगर में रेलवे कर्मचारी मोहम्मद अफरोज की हत्या की गुत्थी पुलिस ने सुलझा दी है। पुलिस ने शनिवार को पत्नी शादिया और उसके प्रेमी आईटीआई छात्र अभिषेक को अरेस्ट कर लिया है। दोनों को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से जेल भेज दिया गया। फरार दो अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।

उधर, गोरखपुर में हत्या के आरोप में पकड़े गए आईटीआई छात्र अभिषेक चौधरी को कोई पछतावा नहीं था। जेल तो वह पहली बार जा रहा था, लेकिन पुलिस की गिरफ्त में होने के बाद भी वह मुस्कुराते हुए प्रेस कांन्फ्रेंस में पहुंचा। बालों को ठीक करते हुए बोला कि मैं शादिया से मोहब्बत करता हूं और मोहब्बत में इतना भी नहीं करते तो क्या करते? मुझे कोई पछतावा नहीं है। 

मैंने तो जब अपने दोस्तों से प्यार के बारे में बताया तो वे भी हत्या के लिए तैयार हो गए थे। बिना रुपये व बिना शर्त के जब वे दोस्ती में इतना साथ दे सकते हैं तो मैं मोहब्बत में क्यों नहीं साथ देता। हर सवाल का हंसते हुए जवाब देते हुए अभिषेक ने बताया कि मैंने तो घटना के बाद शादिया के मोबाइल फोन से पिता को भी फोन करके बातचीत की थी।

सावधान इंडिया देखकर साजिश रची

उधर, शादिया ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि वह सावधान इंडिया व क्राइम सस्पेंस के दूसरे अन्य सीरियल देखती है। पुलिस की जांच में पता चला कि शादिया ने अपने बचने का हर इंतजाम किया था। जैसे ही पुलिस उससे हत्या के बारे में सवाल करती वह मुकर जाती। अंत तक पुलिस उसके मुंह से हत्या का राज नहीं उगलवा पाई।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *