Changing 2000 rupees currency will take time in banks.

प्रतीकात्मक तस्वीर
– फोटो : pixabay

विस्तार

बैंकों में मंगलवार से दो हजार रुपये के नोट बदलने का काम शुरू करने के लिए अलग से इंतजाम किए गए हैं। बड़ी संख्या में नोट होने के कारण जांच में समय लगेगा। इसलिए समय लेकर बैंक पहुंचना होगा। बैंकों की बड़ी शाखाओं पर सुरक्षा एजेंसियों की भी नजर रहेगी।

यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस के मीडिया प्रभारी अनिल तिवारी ने बताया कि बड़ा नोट होने के कारण इसके नकली होने की आशंका भी अधिक है। इसलिए बैंकों ने जांच के पुख्ता इंतजाम किए हैं। इंफ्रारेड सहित अन्य तरीकों से भी नोट की जांच होगी। ऐसे में ग्राहकों को समय लग सकता है। नकली नोट बदलने वालों को पकड़ने के लिए सुरक्षा एजेंसियां भी बैंकों की बड़ी शाखाओं की निगरानी करेंगी।

ये भी पढ़ें – Currency change: कैश डिपाजिट मशीनें दो हजार के नोटों से फुल, अधिकारी बोले- बैंक जाएं, सीडीएम से बचें

ये भी पढ़ें – Rs 2000 in ATM: दो साल बाद… एटीएम से निकले गुलाबी नोट, भड़के ग्राहक बोले- अब बदलवाने के लिए लाइन लगाएं

छुट्टा नहीं मिलने पर टंकी फुल

पेट्रोल पंपों पर कुछ दिनों पहले तक दो हजार के नोट लेने में आनाकानी की जाती थी। रविवार को नोट तो स्वीकार किए गए, लेकिन छुट्टा नहीं मिलने के कारण लोगों को जरूरत से अधिक पेट्रोल-डीजल गाड़ियों में भरवाना पड़ा। कार में डीजल भरवाने जियामऊ पेट्रोल पंप पहुंचे शरद पाठक को इसी समस्या का सामना करना पड़ा।

शॉपिंग मॉल में भी खर्च किए नोट

कई लोगों ने रविवार को शॉपिंग मॉल से खरीदारी के दौरान दो हजार के नोट खर्च किए। सहारागंज, आईनॉक्स, फन रिपब्लिक आदि मॉल में बड़े नोट से ही खरीदारी की।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अभी अभी की खबरें