फतेहपुर। जिला स्पोर्ट्स स्टेडियम शांतिनगर में बेसिक छात्र-छात्राओं की जिलास्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता हुई। प्रतियोगिता में ब्लॉक स्तर पर चयनित बच्चों ने प्रतिभाग किया। मुख्य मुकाबला हसवा और असोथर ब्लाक की टीमों के बीच हुआ।
प्रतियोगिता में जिले के आठ विकास खंडों की टीमें शामिल हुईं। इनमें हथगाम, असोथर, हसवा, तेलियानी, देवमई, खजुहा मलवां और नगर क्षेत्र की टीमों के खिलाड़ियों ने बैडमिंटन में हाथ दिखाए। प्रतियोगिता का शुभारंभ बेसिक शिक्षा अधिकारी पंकज यादव और जिला क्रीड़ाधिकारी अनुराग श्रीवास्तव ने किया। बेसिक शिक्षा अधिकारी ने बच्चों को खेलों के लिए प्रोत्साहित किया। बालक वर्ग सिंगल्स में शिखर आदमपुर सैंबसी, सरकंडी ब्लॉक असोथर विजेता रहे। अभिषेक उच्च प्राथमिक छिछनी, हसवा उपविजेता बने।
बालिका वर्ग सिंगल्स में शिवानी उच्च प्राथमिक छिछनी, हसवा विजेता और मीनाक्षी कंपोजिट छिवलहा, हथगाम उपविजेता रहीं। बालक वर्ग डबल्स में प्रिंस उच्च प्राथमिक विद्यालय परसेठा और शिखर आदमपुर सैंबसी, सरकंड़ी ब्लाक असोथर विजेता रहे। अभिषेक और शिवा उच्च प्राथमिक छिछनी, ब्लाक हसवा उपविजेता रहे।
बालिका वर्ग में मीनाक्षी और अनुष्का कंपोजिट विद्यालय छिवलहा, हथगाम की जोड़ी विजेता बनी। उच्च प्राथमिक विद्यालय छिछनी ब्लाक की शिवानी और रोशनी की जोड़ी उपविजेता रही। इस मौके पर बीईओ असोथर दीप्ती रिझारिया, बीईओ नगर जिलेदार सिंह, बीईओ हसवा जयसिंह, बीईओ मुख्यालय राजेश कटियार, जिला व्यायाम शिक्षक सीमा चौहान, अतुल सिंह, आशीष पटेल, शिव प्रताप, मृदुल शुक्ला, सुलक्षणा यादव, संजीव सिंह, तेजप्रताप, अमित पांडेय आदि मौजूद रहे।