Muzaffarnagar । भारत विकास परिषद् संकल्प मुजफ्फरनगर के संस्कृति सप्ताह का समापन समारोह अत्यंत भव्य और भक्तिमय माहौल में आयोजित किया गया। इस अवसर पर प्रांत से पधारे दायित्वधारियों ने भारत माता एवं स्वामी विवेकानंद जी के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम की शुरुआत की।
आचार्य श्री अभिषेक भाई जी का आशीर्वचन
आचार्य श्री अभिषेक भाई जी, बालाजी धाम आश्रम-आगरा, ने उपस्थित जन समुदाय को संबोधित करते हुए कहा कि भारतीय संस्कृति के उत्थान के लिए सभी को एकजुट होकर कार्य करना चाहिए। उन्होंने कहा कि नैतिकता को अपने आचरण में प्रकट करना अत्यंत आवश्यक है। अपने शिक्षा काल में उन्होंने स्वयं राष्ट्र स्तरीय परियोजना में भाग लिया और संस्कृति के प्रचार-प्रसार में योगदान दिया।
गौरीपुत्र गजानंद की स्तुति
समारोह की शुरुआत गौरीपुत्र गजानंद की स्तुति के साथ हुई, जिसमें सभी उपस्थितजन ने श्रद्धा और भक्ति के साथ भाग लिया। तत्पश्चात शाखा सचिव अवनीश गोयल ने संस्कृति सप्ताह की विस्तृत आख्या प्रस्तुत की, जिसे सभी ने कंठ मुख से सराहा।
हिंदी दिवस पर विशेष सम्मान
इस अवसर पर हिंदी दिवस के उपलक्ष्य में छह विद्यालयों के प्रधानाचार्यों को उनके हिंदी भाषा के प्रचार-प्रसार में सहयोग के लिए शाल पहनाकर सम्मानित किया गया। छोटे बच्चों ने महाकाल, गणपति प्रकटोत्सव और राम स्तुति की मनमोहक प्रस्तुतियां दी, जिससे कार्यक्रम और भी भक्तिमय और आकर्षक बन गया।
संस्कृति सप्ताह के प्रमुख आयोजन
शाखा ने संस्कृति सप्ताह के दौरान कई महत्वपूर्ण गतिविधियां आयोजित कीं:
-
गौ अभ्यारण में गौ सेवा
-
108 पौधों का पौधरोपण
-
रुद्राभिषेक और राधा-माधव संध्या आरती एवं पूजन
-
दिव्यांगों को उपहार एवं आर्थिक सहयोग
-
ऑपरेशन सिंदूर
-
जल संरक्षण और पर्यावरण संरक्षण पर पोस्टर प्रतियोगिता
-
अनुभवी डॉक्टरों द्वारा 367 बच्चों की आंखों एवं दांतों का चिकित्सय परीक्षण
-
20 शिक्षकों एवं 30 विद्यार्थियों का सम्मान एवं अभिनंदन
प्रांतीय अधिकारियों और प्रमुख अतिथियों का सानिध्य
इस अवसर पर प्रांतीय अध्यक्ष सरल माधव ने शाखा द्वारा किए गए कार्यों की सराहना की। प्रांतीय महासचिव अरुण खंडेलवाल ने संस्कृति सप्ताह में श्रेष्ठ आयोजनों के लिए शाखा को बधाई दी। कार्यक्रम में सीए अतुल अग्रवाल, लक्ष्मी कांत मित्तल, सुशील संगल, अनुराग सिंघल, प्रवीन गुप्ता, मनोज सेठी, अशोक कुमार सिंघल, अतिन संगल, मितिन मित्तल सहित कई गणमान्य व्यक्तियों का सानिध्य प्राप्त हुआ।
विशेष सहयोगी और आयोजक
कार्यक्रम में अशोक तायल, सुभाष चंद गुप्ता, विष्णु स्वरुप अग्रवाल, लोकेश चंद्रा, सीए अश्विनी कुमार वर्मा, डॉ. अजय गर्ग, अरुण राजवंशी, अनुज माहेश्वरी, डॉ. अमित मित्तल, डॉ. विवेक, कमल गोयल, विक्रम दिवाकर सोलंकी, परविन्द सिंघल, मनोज माहेश्वरी, संदीप दास, अभिषेक वर्मा, डॉ. सार्थक, राजीव मित्तल, ब्रज बाला गुप्ता, उमा कालरा, उषा तायल, आशा माहेश्वरी, रागिनी गर्ग, विभा गर्ग, प्रीति गोयल, मीनू वर्मा, रितु मित्तल, नैना गर्ग, रेखा सिंघल आदि ने विशेष सहयोग दिया।
भविष्य की योजना
शाखा ने घोषणा की कि भविष्य में भी ऐसे कार्यक्रम निरंतर आयोजित किए जाएंगे ताकि भारतीय संस्कृति का उत्थान और सामाजिक सहयोग बनाए रखा जा सके।
भक्तिमय संध्या और संस्कृति सप्ताह का यह भव्य आयोजन यह दर्शाता है कि **भारत विकास परिषद् संकल्प मुजफ्फरनगर** न केवल सांस्कृतिक आयोजनों में सक्रिय है, बल्कि समाज में नैतिकता, शिक्षा और सेवा के संदेश को भी बढ़ावा दे रही है। इस कार्यक्रम ने बच्चों, शिक्षकों और समाज के सभी वर्गों को भारतीय संस्कृति और भाषा के महत्व से परिचित कराया।
