आगरा के सिकंदरा थाने से अपने कार चालक के साथ बेटे की बाइक लेने आई मथुरा में तैनात प्रशिक्षु आईपीएस आशना चौधरी की बुआ को हाईवे पार करते समय ट्रक ने रौंद दिया। ट्रक उन्हें 20 मीटर तक घसीटता ले गया। इससे शव पूरी तरह क्षत-विक्षत हो गया। राहगीरों के शोर मचाने पर चालक ने ट्रक को रोका। पुलिस ने सड़क से शव के टुकड़ों को समेटकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस ने चालक को हिरासत में लेकर ट्रक सीज कर दिया है। घटना के बाद हाईवे पर करीब 1 किमी. तक वाहनों की कतारें लग गईं।
बृहस्पतिवार को मृतका की बहू की शिकायत पर पुलिस ने उनके बेटे का शांति भंग में चालान किया था जिसे जेल भेजा गया। पुलिस ने बताया कि पुष्पांजलि विहार सिकंदरा निवासी सुधा चाहर (60) की बहू बबीता बीमा कंपनी में सहायक प्रबंधक हैं। इस समय पलवल हरियाणा में तैनात हैं। कुछ दिन पहले वह ससुराल आई थीं। उन्होंने पति अभिनव पर मारपीट करने और अन्य आरोप लगाकर बृहस्पतिवार को सिकंदरा थाने में तहरीर दी थी। पुलिस ने एनसीआर दर्ज की। एसीपी कोर्ट से अभिनव को जेल भेज दिया गया था। उसकी बाइक थाने पर ही खड़ी थी।
Trending Videos
2 of 5
हादसा
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
बृहस्पतिवार को नोएडा में सुधा चाहर की भतीजी की शादी थी। उनकी भतीजी आईपीएस है और मथुरा में सीओ सिटी के पद पर तैनात हैं। सुधा परिवार सहित शादी में शामिल होने गई थीं। शुक्रवार शाम 5 बजे वह शादी से लौटकर आगरा पहुंची। शाम 6 बजे अपने कार चालक राजू के साथ बेटे अभिनव की बाइक लेने थाने पहुंच गईं।
3 of 5
हादसा
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
चालक ने कार थाने के सामने मथुरा की तरफ जाने वाले रोड पर खड़ी कर दी। वहां से सड़क पार कर रेलिंग के बीच से निकलकर पैदल थाने गए। चालक बाइक लेकर घर खड़ी करने चला गया। सुधा फिर से सड़क पार कर कार के पास जा रही थीं। इस दौरान मथुरा की तरफ से तेज रफ्तार में आ रहे ट्रक ने उन्हें रौंद दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने सड़क पर बिखरे शव के टुकड़ों को समेटा।
4 of 5
आगरा हादसा।
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
इस दौरान हाईवे पर दोनों तरफ वाहनों के पहिए थम गए। हाईवे पर एक किलोमीटर तक वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। पुलिस ने ट्रक चालक को हिरासत में लिया। हादसे की जानकारी के बाद परिवार में कोहराम मच गया। बहू बबीता और उनके छोटे बेटे भी नोएडा शादी में गए थे। वह उनके बाद घर आने वाले थे।
5 of 5
सिकंदरा चौराहा
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
पति रहते हैं बीमार
सुधा चाहर के पति रघुवीर सिंह चाहर मूल रूप से थाना मलपुरा क्षेत्र के गांव बाद के निवासी हैं। कई वर्षों से परिवार के साथ पुष्पांजलि विहार सिकंदरा में रहते हैं। रघुवीर सिंह चाहर की पिछले 6 महीने से तबीयत खराब हैं। उनके दो बेटे अभिनव और आयुष हैं। अभिनव बड़े हैं।