Horrific road accident in Bharatpur near Mathura scooty stuck between container and tractor four death

मथुरा से सटे भरतपुर में भीषण सड़क हादसा
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


मथुरा से सटे भरतपुर के कैथवाड़ा थाना इलाके में देर रात हुए दर्दनाक हादसे में चार लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में पति-पत्नी, साली और कंटेनर चालक शामिल हैं। पति डॉक्टर था और पत्नी नर्स थी। दोनों मिलकर कैथवाड़ा और खोह में जज्जा बच्चा केंद्र चलाते थे। वे देर रात हॉस्पिटल से अपने घर जा रहे थे। डॉक्टर के साथ उसकी साली भी थी, तभी सामने से कंटेनर ने एक ट्रैक्टर की ट्रॉली को टक्कर मार दी, चपेट में स्कूटी सवार डॉक्टर उनकी पत्नी और साली भी चपेट में आ गई। घटना में कंटेनर ड्राइवर की भी मौत हो गई।

यहां हुआ हादसा 

घटना देर रात कैथवाड़ा खोह रोड़ के झेंझपुरी 11 बजकर 30 मिनट की है। हरियाणा में तलम्बा थाना नूंह के रहने वाले तारीफ  पत्नी नाजरीन और नाजरीन की बहन आफरीन निवासी फिरोजपुर झिरका एक ही स्कूटी से खोह से कैथवाड़ा आ रहे थे। उनकी स्कूटी के आगे एक ट्रैक्टर चल रहा था। सामने से कैथवाड़ा की तरफ से कंटेनर आ रहा था। कंटेनर को झेंझपुरी निवासी अनीस चला रहा था। तभी कंटेनर अनियंत्रित हो गया और उसने ट्रॉली को टक्कर मारी। ट्रॉली के बगल से चल रहे तारीफ उसकी पत्नी नाजरीन और साली आफरीन कंटेनर और ट्रॉली के बीच में फंस गए।

ये भी पढ़ें – पति मिला न प्रेमी: चार महीने की शादी और प्रेम कहानी, फिर ऐसे आई मौत; घरवालों को भी नहीं हो रही यकीन

घसीटते ले गया कंटेनर 

कंटेनर टक्कर मारते हुए तीनों को घसीटते हुए ले गया। कंटेनर इतनी स्पीड में था कि, वह एक पेड़ से जा टकराया। घटना में स्कूटी सवार और कंटेनर के ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई। ट्रैक्टर चालक मौके से भाग गया। चारों के शवों को कैथवाड़ा अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया गया है। तारीफ के परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है। 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *