Bloody conflict between brothers over land dispute in Etawah, Eight injured including two women

भाइयों के बीच खूनी संघर्ष
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


इटावा जिले में इकदिल थाना क्षेत्र के देशरमऊ गांव में जमीन के विवाद में भाइयों के बीच खूनी संघर्ष हो गया। इस दौरान लाठी-डंडे चलते हुए मारपीट का वीडियो बनाकर किसी ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। घटना में दो महिलाओं सहित आठ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस प्रार्थना पत्र लेकर कार्रवाई में जुट गई है। देशरमऊ गांव निवासी पन्नालाल ने बताया कि पारिवारिक जमीन पर निर्माण कराने के दौरान रविवार सुबह करीब 11 बजे भाई वीरेंद्र के परिवार ने तोड़फोड़ कर दी।

विरोध करने भाई के परिवार ने लाठी-डंडों और ईंटों से हमला कर दिया। इसमें पन्नालाल उनके छोटे भाई राजीव कुमार उसकी पत्नी मंत्रवती व भतीजा आदित्य कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं, दूसरे पक्ष से वीरेंद्र ने आरोप लगाया है कि जबरदस्ती जमीन पर निर्माण किया जा रहा था।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *