BJP worker Vinay murder case There was a quarrel going on among themselves there was a rift in friendship

BJP worker killed
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


भाजपा कार्यकर्ता विनय श्रीवास्तव हत्याकांड में परिजनों ने शनिवार को कई बड़े आरोप लगाए। दावा किया कि पिछले दो महीने से विनय का दोस्तों से कुछ विवाद चल रहा था। आपस में थोड़ी खटपट थी, जिससे दोस्ती में दरार पड़ चुकी थी। 

इसमें एक जमीन के विवाद को वजह बताया जा रहा है। आशंका है कि जमीन विवाद को लेकर अनबन हुई। साजिश के तहत विनय को मार दिया गया। परिजनों ने पहले ही खुलासा किया था कि विकास किशोर ने उसकी मां के नाम पर थार गाड़ी ली थी, जिसमें विधायक का पास भी लगा है।

दुबग्गा में हाईवे किनारे 6500 स्क्वॉयर फीट एक जमीन है, जिसमें विनय और अरुण उर्फ बंटी साझेदार थे। परिजनों ने बताया कि बेशकीमती जमीन विनय बेचना चाहते थे। बंटी इसका विरोध कर रहा था। इसे लेकर भी विवाद हुआ था। 

परिजन आशंका जता रहे हैं कि कहीं यही विवाद उसकी हत्या का कारण तो नहीं बना। हालांकि, अब तक पुलिस की कार्रवाई जेल भेजे गए तीन आरोपियों तक ही सीमित है। पुलिस की जांच में अब तक उनके खिलाफ ही साक्ष्य मिले। हत्या की वजह जुए को लेकर हुए विवाद को बताया जा रहा है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *