miscreant threatened to kill the former district president of BJP in Bareilly

प्रतीकात्मक

विस्तार


बरेली में भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा के नेता और पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष एडवोकेट पूरनलाल लोधी ने सीबीगंज थाने में हिस्ट्रीशीटर आबिद अली के भाई नासिर के खिलाफ धमकी देने की रिपोर्ट कराई है। करीब 25 दिन पुराने घटनाक्रम में आईजी के आदेश पर कार्रवाई हो सकी है।

भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष पूरनलाल लोधी के फोन पर 31 अगस्त को अंजान नंबर से कई कॉल आईं। पूरनलाल कॉल नहीं रिसीव कर सके तो उन्होंने उस नंबर पर अपनी तरफ से कॉल की। दूसरी तरफ से बोल रहे व्यक्ति ने अपना नाम अटरिया गांव निवासी नासिर बताया। नासिर ने कहा कि नेता जी तुम मुझे और मेरे बड़े भाई आबिद अली के बारे में अच्छे से जानते हो। उसके बाद भी हम लोगों के विपक्षी सुभाष लोधी और शौकत की पैरवी कर रहे हो।

ये भी पढ़ें- Bareilly News: दंत चिकित्सक के बेटा-बेटी पर तेजाब से हमला, हमलावर ने घर में घुसकर की वारदात

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *