संवाद न्यूज एजेंसी, इटावा
Updated Mon, 14 Aug 2023 12:45 AM IST
इटावा। सफारी पार्क में शेरनी सोना के पांचवें शावक की मौत के बाद दोपहर करीब तीन बजे सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने फिर ट्वीट करके नाराजगी जाहिर की। उन्होंने ट्वीट में कहा कि इटावा लायन सफारी में आखिरकार शेरनी सोना के पांचवें और अंतिम शावक को भी उत्तर प्रदेश सरकार बचा नहीं पाई। जबकि इसके लिए सपा ने सरकार को कई बार आगाह किया था। इस मामले में भाजपा सरकार से मौन से अधिक कुछ भी अपेक्षा करना व्यर्थ है। (संवाद)