
राजधानी लखनऊ स्थित भातखंडे विवि में ग्रीष्म कालीन अभिरुचि कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। इसमें शास्त्रीय गायन, सुगम संगीत, लोकगीत, तबला, परवावज, ढोलक, सितार, सारंगी, सरोद, वायलिन, गिटार (वेस्टर्न), बांसुरी, हारमोनियम, की-बोर्ड, कथक नृत्य, भरतनाट्यम्, लोकनृत्य, पेंटिंग एवं क्ले मॉडलिंग का प्रशिक्षण दिया जा रहा है।