land in sister-in-law name angry with father son took dreadful step

धोखाधड़ी
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार


एटा के थाना मलावन क्षेत्र के गांव पुरा सेंथरी निवासी अमरजीत ने छह अगस्त की रात में घर पर ही फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली थी। इस मामले में बुधवार को ससुर ने धोखाधड़ी से दामाद के हिस्से की जमीन पिता की ओर से बड़े बेटे की पत्नी के नाम बैनामा करने से आहत होकर खुदकुशी करने की रिपोर्ट लिखाई है।

जिला मैनपुरी थाना घिरोर क्षेत्र के गांव मरहला निवासी रामदास ने दामाद के पिता लायक सिंह उर्फ लाखन सिंह, भाई राजेश उर्फ सोनू और भाभी पूजा देवी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। आरोप है कि दामाद के हिस्से की करीब 10 बीघा जमीन का लायक सिंह ने बड़ी पुत्रवधू पूजा देवी के नाम करीब एक वर्ष पहले बैनामा कर दिया गया। छह माह पहले दामाद और बेटी सीमा को पता चला तो विरोध जाताया। पूजा अपने मायके में पति व ससुर के साथ रहने लगी।

आरोप है कि इसके बाद भी कहासुनी होती रहती थी। इसी बात से आहत होकर बेटी सीमा और बच्चों को मेरे गांव में दामाद छोड़ आए। इसके बाद गांव में आकर 6 जुलाई की रात में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। थाना प्रभारी देवेंद्र नाथ मिश्रा ने बताया कि तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। मामले की जांच कराई जा रही है। दोनों में पहले से ही जमीनी विवाद चल रहा था, यह बात पहले दिन ही साबित हो गई थी।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *