A stone written Bharat on it becomes talk of the town in Ayodhya.

bharat
– फोटो : amar ujala

विस्तार


राजस्थान से अयोध्या लाए गए विशेष पत्थर पर बना भारत नाम का चिह्न चर्चा का विषय बना हुआ है। इस चिह्न को कारसेवकपुरम में रखा गया है।

जोधपुर से आए कुछ भक्तों ने इस चिह्न को श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट को समर्पित किया है। देश का नाम इंडिया नहीं भारत किए जाने की चर्चा के बीच अयोध्या पहुंचे इस पत्थर के कई मायने निकाले जा रहे हैं।

ये भी पढ़ें – विधानभवन पर आतंकी हमले को किया जाबाज जवानों ने किया नाकाम, मॉक ड्रिल के दौरान मौजूद रहे सीएम योगी

ये भी पढ़ें – लोकसभा चुनाव: दलितों को साधने के लिए बीजेपी का नया प्लान, घोसी उप चुनाव में नहीं मिले थे इन जातियों के वोट

 माना यह भी जा रहा है कि इस पत्थर को निर्माणाधीन राम मंदिर में भी कहीं स्थापित किया जाएगा।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *