भारत और दक्षिण अफ्रीका टीम के बीच खेली जा रही टी-20 सीरीज का चौथा मुकाबला लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम में बुधवार को खेला जाएगा। इसके पहले मंगलवार को दोनों ही टीमों ने अपनी तैयारियों को परखा और अभ्यास सत्र में जमकर पसीना बहाया।

टीम इंडिया के कप्तान सूर्य कुमार यादव ने पिच को परखा और कोच गौतम गंभीर व अन्य खिलाड़ियों के साथ चर्चा की। अभ्यास सत्र में कप्तान सूर्या ने काफी देर तक बल्लेबाजी की। बता दें कि बीते कई मैचों में सूर्या के बल्ले से कोई धमाकेदार पारी नहीं निकली है। लखनऊ के दर्शकों को उम्मीद है कि यहां उनका इंतजार खत्म होगा। वहीं, दोनों ही टीमों को शाम को पड़ने वाली ओस की भी चिंता है। ऐसे में टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करना चाहेगी।




Trending Videos

INDIA VS South Africa: both teams did practice before match.

पिच देखते टीम इंडिया के कप्तान सूर्य कुमार यादव।
– फोटो : amar ujala


कप्तान सूर्य कुमार यादव ने शुभमन गिल और कोच गौतम गंभीर के साथ पिच को परखा। इस दौरान सभी गहन विमर्श करते नजर आए।


INDIA VS South Africa: both teams did practice before match.

– फोटो : amar ujala


अभ्यास सत्र के दौरान हल्के-फुल्के पलों के बीच कोच गौतम गंभीर व कप्तान सूर्य कुमार यादव। वहीं वार्मअप के दौरान शुभमन गिल।


INDIA VS South Africa: both teams did practice before match.

ind vs sa
– फोटो : amar ujala


अभ्यास सत्र के दौरान कुलदीप यादव, अभिषेक शर्मा ने गेंदबाजी में हाथ आजमाए। वहीं, शुभमन गिल ने बल्लेबाजी की।


INDIA VS South Africa: both teams did practice before match.

– फोटो : amar ujala


तिलक वर्मा ने क्षेत्ररक्षण के अभ्यास में पसीना बहाया।




Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *