इस दौरान खेल से डिप्टी सीएम भी खुद को दूर नहीं कर पाए।
उन्होंने कांच गोली, हाथ कुश्ती व लट्टू नचाया।
गुलेर और धुनष चलाई। साथ ही उन्होंने बच्चों को संबोधित किया।
अमर उजाला की ओर से शनिवार को केडी सिंह बाबू स्टेडियम में ‘भूले-बिसरे खेल-2025’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसका शुभारंभ डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने किया। इस दौरान वो हर पंडाल पर गए। उन्होंने बारी-बारी सभी खेलों को खेला। सबसे पहले उन्होंने कांच गोली खेली। इसके बाद गदा उठाया। हाथ कुश्ती व गुलेर खेला। धुनषवाण चलाया। हाथ पर लट्टू नचाया।

2 of 11
धनुष से निशाना लगाते डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक
– फोटो : अमर उजाला नेटवर्क
खेलों के महाकुंभ में पांच साल के बच्चे से लेकर 80 साल के बुजुर्ग ने हाथ आजमाया।

3 of 11
पंजा लड़ाते डिप्टी सीएम
– फोटो : अमर उजाला नेटवर्क
इस दौरान खेल से डिप्टी सीएम भी खुद को दूर नहीं कर पाए।

4 of 11
गुलेर चलाते डिप्टी सीएम
– फोटो : अमर उजाला नेटवर्क
उन्होंने कांच गोली, हाथ कुश्ती व लट्टू नचाया।

5 of 11
बच्चों के साथ खेलते डिप्टी सीएम
– फोटो : अमर उजाला नेटवर्क
गुलेर और धुनष चलाई। साथ ही उन्होंने बच्चों को संबोधित किया।