भोपा।मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) दो दिन पहले टै्रक्टर व बग्गी सहित गंगनहर मे डूबे किसान का अभी तक कोई सुराग नही लग पाया है। पुलिस ने गंगनहर से किसान का टै्रक्टर व बुग्गी निकाल ली है। पुलिस तथा गोताखोर गंगनहर मे डूबे युवक की तलाश मे लगी हुई है। जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के निकटवर्ती गांव निरगाजनी निवासी किसान अगम पंवार मंगलवार को हादसे के तहत अपने टै्रक्टर व बुग्गी सहित गंगनहर मे डूब गया था।

इस हादसे से किसान के परिजनो मे कोहराम मच गया। परिजनो ने ग्रामीणो संग थाने पर जाकर पुलिस को इसकी सूचना दी। मामले की जानकारी से पुलिस मे हडकम्प मच गया। विगत मंगलवार से ही पुलिस गंगनहर मे डूबे युवक की तलाश मे लगी रही।

परन्तु अभी तक पुलिस को नहर मे डूबा उक्त युवक अभी बरामद नही हो सका है। बताया जाता है कि निरगाजनी निवासी लापता किसान की टै्रक्टर-बुग्गी पुलिस ने बेलडा गंगनहर से बरामद कर ली है।

वहीं दूसरी और भोपा पुलिस टीम पूरी मशक्कत के साथ गंगनहर मे डूबे युवक अगम पंवार की तलाश मे जुट गई है। सीओ भोपा के निर्देशन मे चल रहे सर्च अभियान के तहत पुलिस विभिन्न प्रयासो के साथ इस कार्य मे जुटी है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *