आगरा के कमला नगर क्षेत्र के कर्मयोगी एन्क्लेव स्थित मीनाक्षीपुरम में करीब 20 साल बाद बनी सड़क के निर्माण में भ्रष्टाचार के आरोप लग रहे हैं। काॅलोनीवासियों का कहना है कि निर्माण कार्य मानकों के अनुरूप नहीं कराया गया, जिसके कारण बनने के 20 दिन बाद ही सड़क उखड़ने लगी।
स्थानीय निवासी प्रशांत सिंघल, जितेंद्र उपाध्याय, वीरेंद्र अग्रवाल ने बताया कि लगातार शिकायतों के बाद नगर निगम ने डामर सड़क का निर्माण शुरू कराया था। निर्माण के दौरान ही स्थानीय लोगों ने क्षेत्रीय पार्षद और ठेकेदार से सड़क की गुणवत्ता पर सवाल उठाए थे लेकिन उनकी शिकायतों पर कोई ध्यान नहीं दिया गया। आरोप है कि शिकायत के बाद मानकों की अनदेखी कर जल्दबाजी में सड़क के ऊपर केवल कोलतार की परत डाल दी गई।
गिर्राज किशोर, बबीता बंसल, शिखा अग्रवाल, राजकुमारी गुप्ता का कहना है कि वाहनों के निकलने से सड़क की गिट्टी उखड़ रही है। इससे हादसे का खतरा बढ़ गया है। लोगों ने नगर निगम से जांच कराकर सड़क का पुनर्निर्माण कराने की मांग की है।
पार्षद बोलीं- कराएंगे जांच
कमला नगर एक्सटेंशन भूड़ का बाग की पार्षद कंचन बंसल ने बताया कि किसी ने सड़क खराब होने की जानकारी नहीं दी। अगर ऐसा है तो सड़क सही कराई जाएगी। साथ ही ठेकेदार पर कार्रवाई कराने के लिए नगर आयुक्त से कहेंगे।
