अमर उजाला ब्यूरो
झांसी। मऊरानीपुर में युवक को जंजीरों से बांधकर घसीटने वाला सनसनीखेज वीडियो सामने आने के बाद से घटना में शामिल लोग अपना घर छोड़कर फरार हो गए हैं। बुधवार रात पुलिस ने इनकी तलाश में उनके घरों पर दबिश दी लेकिन, आरोपी हाथ नहीं आए। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है। उधर, इस मामले में गिरफ्तार दोनों आरोपियों को पुलिस ने बुधवार को जेल भेज दिया।
मऊरानीपुर के शिवगंज मोहल्ला निवासी नरेंद्र आर्य ने पुलिस को बताया कि रविवार दोपहर पुरानी मऊ निवासी राजदीप अपनी बहन भारती समेत कई महिलाओं को लेकर उसके घर में घुस आया। इन लोगों ने उसे चप्पलों से पीटना शुरू कर दिया। उसके हाथ-पांव जंजीर से बांधकर उसे मुहल्ले भर में घसीटा। राजपाल ने उसके ऊपर चप्पलें बरसाई जबकि भारती ने डंडों से पीटा। नरेंद्र की तहरीर पर पुलिस ने राजदीप एवं भारती के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज करने के साथ ही पांच अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली। वीडियो वायरल होते ही पुलिस ने राजपाल एवं भारती को गिरफ्तार कर लिया जबकि अन्य आरोपी भाग निकले। बुधवार रात को इनकी तलाश में पुलिस पहुंची लेकिन, वीडियो में नजर आ रहा कोई व्यक्ति वहां नहीं मिला। कोतवाल तुलसी राम पांडेय के मुताबिक आरोपियों की तलाश में टीम लगाई गई है।
इनसेट
नरेंद्र को चुकानी पड़ी दोस्ती की कीमत
बुरी तरह से पीटे गए नरेंद्र को दोस्ती की कीमत चुकानी पड़ी। पुलिस का कहना है नरेंद्र की आरोपियों के परिवार के एक युवक अंशुल से दोस्ती है। अंशुल अपनी महिला मित्र को लेकर अक्सर उसकी क्लीनिक में आकर बैठता था। यह बात अंशुल और उसके महिला मित्र के परिजनों को नागवार गुजरी। इसके बाद दोनों के ही परिजन उसकी क्लीनिक में जा धमके। यहां नरेंद्र को बुरी तरह मारा-पीटा गया।