मऊ जिले के दक्षिण टोला थाना क्षेत्र के शीतला मंदिर मोड़ पर अनियंत्रित रोडवेज की बस ने एक ई-रिक्शा में जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में ई-रिक्शा में सवार तीन लोगों की मौत हो गई। जबकि सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को आनन-फानन जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं तीन की हालत बेहद नाजुक बताई जा रही है।
कैसे हुआ हादसा
शीतला मंदिर मोड़ से ई-रिक्शा दूसरी तरफ सड़क पार कर रहा था। उधर, दूसरी तरफ से आ रही अनियंत्रित रोडवेज बस ने ई-रिक्शा में टक्कर मार दी।


इनकी हुई मौत
टक्कर इतनी जोरदार थी कि ई-रिक्शा में बैठी महजबीन पत्नी रफीक अहमद, नूरी पत्नी तौकीर अहमद, शाहीन पत्नी तौहीद अहमद निवासी सलेमपुर देवरिया की मौत हो गई। जबकि सात लोग घायल हो गए।

घायलों को भेजा गया अस्पताल
ये सभी लोग नगर के पहाड़पुरा से ई-रिक्शा से प्यारे का पूरा शादी समारोह में जा रहे थे। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर एएसपी अनूप कुमार, दक्षिण टोला थाना अध्यक्ष सहित फोर्स मौके पर पहुंच गई। बस और ई-रिक्शा को सड़क से हटवाया गया। साथ ही घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।
