Laborers made captive, On the orders of the court, a report of fraud was filed in Amanat, SI said advance acti

सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


फतेहपुर जिले में औंग थाना क्षेत्र के गोधरौली गांव स्थित किसान ब्रिक फील्ड के मैनेजर अनूप सिंह की शिकायत का न्यायालय ने संज्ञान लिया है। न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने अमानत में खयानत करने का मुकदमा दर्ज किया है। ईंट-भट्टे में काम के लिए ठेका दिया गया था।

इसमें चित्रकूट थाना कर्वी ग्राम चौंरा के राम प्रताप ठेकेदार और सहयोगी बांदा जनपद के अमांव थाने के चुनबुद्दा गांव के सुरेश को मजदूरों के लिए ठेका दिया था। राम प्रताप ठेकेदार से रायबरेली जनपद के खींरो थाने के दुकनहा गांव के राजेंद्र उर्फ राजिद्रे ने मिलवाया था।

ऑनलाइन बतौर पेशगी 1लाख 75 हजार रुपये राम प्रताप को दिए थे। मजदूरों द्वारा किए गए काम का भुगतान प्रतिदिन किया गया है। कूट रचित दस्तावेजों के द्वारा मानवाधिकार आयोग से शिकायत कर बंधुवा बनाने का आरोप लगाया गया था। प्रशासन ने मजदूर वापस अपने-अपने घर भिजवा दिए थे।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *