सैफई। सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मंगलवार को सैफई स्थित 158 फीट ऊंचे ध्वज का रोहण किया। इसके बाद उन्होंने पत्रकारों से वर्ता करते हुए सभी को मणिपुर जैसी घटनाएं न होने का संकल्प दिलाया।

पूर्व मुख्यमंत्री ने लोगों को संकल्प दिलाने के बाद पत्रकारों से बात की। इसमें कहा कि जो घटना मणिपुर में हुई, ऐसा किसी भी देश में नहीं हुआ होगा। वहीं आज के दिन हम लोगों को यह भी अपील करनी चाहिए कि मणिपुर के लोग जिस सद्भावना, प्रेम के साथ मिलजुल कर रह रहे थे वैसे ही रहें। देश के किसी भी कोने में इस तरह का व्यवहार किसी भी महिला के साथ न हो। बोले कि हमारे देश की दुनिया में सबसे ज्यादा आबादी है। ऐसे में सरकारों को यह विचार करना चाहिए कि किसान कैसे खुशहाल हों, हर नौजवान के हाथ में नौकरी और रोजगार कैसे पहुंचे। पढ़ाई और शिक्षा का स्तर कैसे बेहतर हो, जो स्वास्थ्य सेवाएं हैं उनका लाभ गरीबों को कैसे मिल सके। सुरक्षा की भावना कैसे पैदा हो। आज के दिन 15 अगस्त जब पूरा देश स्वतंत्रता दिवस मना रहा है तो हमें यह भी संकल्प लेना चाहिए कि जिस कुर्बानी और संघर्ष के बाद हमें आजादी मिली है वह बेकार न जाए। हमारा देश मजबूत होने के साथ ही सीमाएं भी मजबूत रहें।

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार जिस विषय पर भी निर्णय ले उसमें मानवता का ध्यान रखे। हमारे देश की सबसे बड़ी पहचान यही है कि हम मानवतावादी लोग हैं। हम लोगों के बीच में भाईचारा कायम रहे। देश को आजादी दिलाने में हिंदू, मुस्लिम, सिख इसाई सभी का सहयोग रहा है।

सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने वंशवाद की राजनीति वाले सवाल पर जवाब देते हुए कहा कि वंशवाद सबसे बड़ा उदाहरण तो भाजपा ही है। उन्हें उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के वंशवाद को भी देखना चाहिए। हमसे पहले परिवारवाद किसी ने अपनाया है तो वो भाजपा है। झंडारोहण के मौके पर पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव, मैनपुरी के समाजवादी पार्टी की जिला महासचिव रामनारायण बाथम, केपी सिंह शाक्य, राकेश यादव आदि मौजूद रहे।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *