
मणिपुर हिंसा
– फोटो : ANI
विस्तार
मणिपुर में हिंसा के बीच काशी और आसपास के जिलों के छात्र फंसे हैं। इससे परिजन चिंतित हैं। हालांकि सबका आपस में संपर्क बना हुआ है। छात्रों को जल्द ही वापसी की उम्मीद है।
जिस समय घटना हुई, उस समय हॉस्टल में थे। बीटेक की परीक्षा टाल दी गई है। हॉस्टल से बाहर आने-जाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। हॉस्टल की खिड़की खोलने की मनाही है।- तर्श सिंह, एनआईटी इंफाल
तीन मई को परिसर से बाहर हिंसा हुई थी। इसकी सूचना मिलते ही डर गए। कभी बम फटने की आवाज सुनाई दे रही तो कभी गोली चलने की। जिधर देखो, उधर लोग चिल्ला रहे थे। 11 मई को घर वापसी की उम्मीद है। – शाहिद, अहरौरा
जिस तरह की हिंसा हुई, उससे हर कोई डरा है। परिजन भी चिंतित हैं। दो दिन से माहौल शांत हैं। लेकिन, एहतियातन सभी छात्रों को हॉस्टल में ही रहने को कहा गया है। 13 को घर वापसी होनी है।- रणविजय