
सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : अमर उजाला।
विस्तार
मथुरा के मांट में एक वर्ष पुराने गबन व जालसाजी के मामले में पुलिस ने तीन शाखा उप डाकपालों को गिरफ्तार किया है। उत्तर उप मंडल मथुरा के डाकघर निरीक्षक ने तीनों के खिलाफ केस दर्ज कराया था।
उत्तर उप मंडल मथुरा के डाकघर निरीक्षक हर्ष कुमार ने 23 दिसंबर 2023 को मांट थाने में तीनों शाखा उप डाकपालों के खिलाफ केस दर्ज कराया था। इसमें आरोप लगाया था कि 26 दिसंबर 19 से 11 मार्च 20 तक अर्रुआ में तैनात शाखा उपडाकपाल लक्ष्मण सिंह, नसीटी में तैनात शाखा उप डाकपाल नेम सिंह व डांगोली में तैनात शाखा उप डाकपाल भीमराव ने जालसाजी करते हुए 1.27 लाख रुपये का गबन किया।
मामले की दोबारा जांच होने के बाद मांट थाना पुलिस ने सोमवार रात को तीनों आरोपियों को गांव डांगोली से गिरफ्तार कर लिया।