Ruckus among the farmers who came to the market with paddy blocked the highway

किसानों ने लगाया जाम
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


मथुरा रोड़ पर सोमवार को धान किसानों ने नवीन मंडी उपस्थल के सामने जाम लगा दिया। किसानों का कहना है कि चार पांच दिन से धान लेकर मंडी पर हैं, लेकिन कोई धान नहीं खरीद रहा है। मंडी में अपने मनमाने रेट पर धान खरीदे जा रहे हैं। राया मंडी के सब जगह से अलग रेट हैं। 

आक्रोशित किसानों ने राया मथुरा मार्ग पर जाम लगा दिया, जिससे दोनों तरफ वाहनों की कतार लग गई। सूचना मिलते ही थाना जमुनापार एसओ सूरज प्रकाश शर्मा मौके पर पहुंच गए। किसानों को समझा बुझा कर जाम खुलवाया। इस संबंध में मंडी के अधिकारियों से बात चीत चल रही है। करीब एक घंटा से अधिक समय तक जाम लगा रहा। इस दौरान आसपास के गांव देहात के किसान काफी संख्या में मौजूद रहे।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *