Husband returns from jail after nine years doubt on wife character murdered and threw DEAD body in the canal

आरोपी पति
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


मथुरा के कोसीकलां थाना क्षेत्र के गांव हताना एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की अवैध संबंधों के शक में हत्या कर दी। 22 दिन बाद इस वारदात का रविवार को खुलासा हुआ। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह 2004 में अपने दो नाबालिग भाईयों, 2014 में पिता की भी हत्या कर चुका है। पिता की हत्या में नौ साल जेल में बंद रहा। छह माह पहले छूटकर आया। शक था कि उसके जेल जाने के बाद पत्नी के किसी से अवैध संबंध हो गए हैं। इसलिए उसकी हत्या कर दी। बाद में तीनों बच्चों की भी हत्या का प्लान था। पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया है।

एसपी देहात त्रिगुण बिसेन ने बताया कि कोसीकलां के गांव हताना की मछला (40) पत्नी महेश 22 सितंबर को लापता हुई थी। मछला के भाई राजवीर निवासी भरनकलां, बरसाना ने अपनी 3 सितंबर को अपनी बहन की गुमशुदगी दर्ज कराई थी। पुलिस जांच में जुटी थी। इधर, महेश गायब था। पुलिस ने रविवार को महेश को मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार किया। उसने कड़ी पूछताछ में बताया कि पिता की हत्या में जेल जाने के बाद छह माह पहले वापस आया था।

ये भी पढ़ें –  Mathura: बंद मकान में फंदे पर लटकता मिला तांत्रिक का शव, बदबू आने पर लोगों को चला पता

इस बात का था शक

उसे शक था कि पत्नी के इस दरम्यिान किसी से अवैध संबंध हो गए हैं। 22 सितंबर को पत्नी को पलवल में छठ मेला दिखाने के बहाने ले गया था। वहां एक कमरा किराए पर ले रखा था। रात को पत्नी वहां लेकर रहा। इसके बाद अगले दिन आगरा कैनाल के किनारे जमीन देखने के बहाने ले गया। वहां उसकी दुपट्टे से गला घोंटकर हत्या कर शव को नहर किनारे छुपा दिया। पुलिस ने निशानदेही पर शव भी बरामद कर लिया है। आरोपी को जेल भेज दिया है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *