UP CM yogi adityanath Saint Mirabai Janmotsav programme in mathura

पीएम मोदी और सीएम योगी
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


मथुरा  में मीराबाई की 525 वीं जयंती पर ब्रज रज उत्सव के तहत आयोजित कार्यक्रम में सीएम योगी आदित्यनाथ ने ब्रज से लेकर अयोध्या, काशी तक की बात कही। उन्होंने कहा कि अयोध्या के बारे में तो देश दुनिया का हर व्यक्ति जान गया है कि जो वहां कभी नहीं हो सकता था, वह भी मोदी नेतृत्व में हो गया है। अब तो संपूर्ण विश्व 22 जनवरी को मंदिर के लोकार्पण का इंतजार कर रहा है।

मुख्यमंत्री योगी अदित्यनाथ ने कहा कि साढ़े नौ वर्षों में देश की 142 करोड़ की आबादी ने एक नए भारत का दर्शन किया है। वैश्विक मंच पर भारत का सम्मान बढ़ा है। पूरी दुनिया प्रधानमंत्री का अभिनंदन करती है, इससे भारतवासी अपने आप को गौरवान्वित महसूस करते हैं। मोदी नेतृत्व में भारत की सीमाएं सुरक्षित हुई हैं। देश की हर समस्या को एक मार्ग दिखाकर उसे समाधान के लक्ष्य तक पहुंचाया है। भारत के सर्वांगीण विकास की कार्य योजना बनाकर उसका प्रभावी ढंग से क्रियान्वयन करके नये भारत के रूप में एक विकसित भारत की रूपरेखा दुनिया के सामने प्रस्तुत की है। आज का नया भारत, एक श्रेष्ठ भारत है, जो विकास भी करता है, गरीब कल्याणकारी योजनाओं को प्रभावी ढंग से लागू भी करता है। अपनी विरासत पर गर्व की अनुभूति भी करता है। काशी विश्वनाथ धाम पीएम के नेतृत्व में बनकर आज पूरे देश और दुनिया को अपनी ओर आकर्षित कर रहा है। उत्तराखंड का केदारनाथ धाम एक नए गौरव की अनुभूति करा रहा है। उज्जैन के महाकाल का महालोक हो या फिर ब्रजभूमि, सभी का सर्वांगीण विकास हुआ है।

विकास की ओर ब्रज

योगी ने कहा कि मथुरा वृंदावन को नगर निगम का दर्जा देना, उप्र ब्रज तीर्थ विकास परिषद की स्थापना कर यहां के सभी तीर्थो को विकसित करके एक नई कार्य योजना के साथ आगे बढ़ाना। मथुरा, वृंदावन, बरसाना, गोकुल, नंदगांव इन सभी को सुव्यवस्थित रूप से विकसित कर यहां की सांस्कृतिक विरासत को संरक्षित करते हुए उसके विकास के कार्यक्रम को आगे बढ़ाना व वृंदावन क्षेत्र में आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखकर यहां बुनियादी सुविधाओं का विस्तार करना इस बात का प्रतीक है कि ब्रज विकास की राह पर है. उन्होंने कहा कि भारत की प्राचीन ऋषि मुनियों की धरोहर योग को दुनिया के 190 देशों तक पहुंचाने का कार्य किया गया है। मथुरा-वृंदावन और यहां के सभी तीर्थ विकास की इस शृंखला में पिछले साढ़े नौ वर्षों से

अभियान का हिस्सा बने हैं।मीरा समता, ममता, भक्ति की प्रतीक

योगी ने कहा कि संत मीराबाई भगवान श्रीकृष्ण की अनन्य भक्त और मेवाड़ की रानी थीं। संत रविदास जी की शिष्या थीं। मीराबाई समता, ममता और भक्ति की प्रतीक थीं। भक्ति की पराकाष्ठा, कृष्ण अनुरागी और परम भक्त के रूप में संपूर्ण विश्व में पूजनीय हैं।

पीएम को मीराबाई की प्रतिमा, श्रीकृष्ण के श्री विग्रह भेंट किए

प्रधानमंत्री मोदी को सीएम योगी आदित्यनाथ ने श्रीकृष्ण का विग्रह भेंट किया। इधर, सांसद हेमा मालिनी ने मीराबाई की प्रतिमा पीएम को भेंट दी। इस दौरान राज्यपाल उप्र आनंदीबेन पटेल मौजूद रहीं।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *