
संत युवराज
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
उत्तर प्रदेश के मथुरा में संत युवराज ने फेसबुक पर आपत्तिजनक टिप्पणी करते हुए एक पोस्ट की है। इसमें वह हिंदुओं को 1250 रुपये में तलवार बेचने की बात कह रहे हैं और इसे हर घर पर भिजवाने का जिक्र कर रहे हैं। फेसबुक पर गरीब हिंदुओं को छह सौ रुपये या नि:शुल्क तलवार देने की बात भी कही गई है। वीडियो के माध्यम से ये भी कहा गया है की अगर किसी ने तलवार नहीं ली तो उसकी जमकर पिटाई की जाएगी। इस पोस्ट को सार्वजनिक माहौल खराब करने संबंधी माना जा रहा है और पुलिस ने जांच की बात कही है।
पीएम और सीएम को अपशब्द बोलने पर जा चुके हैं जेल
शेरगढ़ थाना क्षेत्र के रान्हेरा गांव निवासी संत युवराज वीडियो में कह रहे हैं कि हिंदुओं को बंदूकें रखनी चाहिए और वह इनका लाइसेंस दिलवाएंगे। हथियार नहीं रखने वाले हिंदुओं की पिटाई करने की चेतावनी भी दे रहे हैं और कह रहे हैं कि बिना हथियार वालों को हिंदू होने का परमिट नहीं देंगे। संत युवराज इसी तरह की बयानबाजी में कई बार जेल जा चुके हैं। कोरोना संक्रमण काल में लॉकडाउन के दौरान प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के प्रति अपशब्द बोलने पर जेल भेजे गए थे।
यह भी पढ़ेंः- शादी से पहले मामा का हंगामा: रखी ऐसी शर्त, सुनकर उड़े लोगों के होश; जयमाल भूल दूल्हा-दुल्हन पहुंचे