Step mother sold her daughter for twenty thousand rupees in Bareilly

सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार

कुशीनगर की युवती को उसकी सौतेली मां ने 20 हजार रुपये में बेच दिया। बिचौलिये के जरिये युवती को खरीदने के बाद बरेली के नवाबगंज निवासी युवक ने मंदिर में उससे शादी कर ली और उसे पत्नी की तरह रखने लगा। आरोप है वहां उसे कमरे में भूखा-प्यासा बंदकर रखा जाता था। मारपीट भी की जाती थी। 

बुधवार देर रात युवती जैसे-तैसे थाने पहुंची। फोन कर उसने प्रेमी को सूचना दी। सूचना पर गुरुवार को प्रेमी नवाबगंज थाने पहुंच गया। युवती प्रेमी के साथ जाने की जिद पर अड़ी है। पुलिस ने युवती के परिजनों को बुलाया है।

युवती ने बताया कि उसकी मां की काफी समय पहले मौत हो गई थी। इसके बाद पिता ने दूसरी शादी कर ली। युवती का पड़ोसी युवक से प्रेम-प्रसंग था। एक महीने पहले सौतेली मां ने घर के पास रहने वाले बिचौलिये के जरिये नवाबगंज के एक युवक के हाथों 20 हजार रुपये में युवती का सौदा करा दिया। 

मंदिर में जबरन करा दी शादी 

विरोध के बावजूद जबरन मंदिर में जयमाला डलवाने के बाद उसे युवक के साथ भेज दिया गया। युवक उसे दिनभर कमरे में बंदकर रखता था। उसे भूखा रखा जाता था। विरोध करने पर उसके साथ मारपीट की जाती। बुधवार रात मौका देखकर युवती घर से फरार हो गई। फोन कर उसने प्रेमी को जानकारी दी। 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *